हौसले ने बदली Cycling Girl ज्योति की किस्मत, शोहरत के साथ-साथ मदद मिलने का सिलसिला भी जारी

Cycling Girl Jyoti के पिता ने कहा -दैनिक जागरण के सम्मान को भुलाया नहीं जा सकता।मैनकाइंड फार्मा की ओर से मिला एक लाख का चेक।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:54 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:54 AM (IST)
हौसले ने बदली Cycling Girl ज्योति की किस्मत, शोहरत के साथ-साथ मदद मिलने का सिलसिला भी जारी
हौसले ने बदली Cycling Girl ज्योति की किस्मत, शोहरत के साथ-साथ मदद मिलने का सिलसिला भी जारी

दरभंगा, जेएनएन। लॉकडाउन में गुरुग्राम से साइकिल पर बीमार पिता को लेकर 12 सौ किमी का सफर तय कर ङ्क्षसहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली अपने गांव पहुंची ज्योति कुमारी के हौसले को हर कोई सलाम कर रहा है। चहुंओर प्रसंशा हो रही है। दैनिक जागरण की पहल पर मदद का सिलसिला जारी है। अब तक कई संस्थाओं और हस्तियों की ओर से सम्मानित हो चुकी ज्योति के परिवार में खुशी का माहौल है।

एक लाख रुपये का चेक दिया

मंगलवार को मैनकाइंड फॉर्मा की ओर से कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल जोनल मैनेजर रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में ज्योति के गांव पहुंचा। कंपनी की ओर से सम्मानित करते हुए शिक्षा के लिए एक लाख रुपये का चेक दिया। चेक पाकर ज्योति फूले नहीं समा रही थी। ज्योति और उसके परिवार ने कंपनी के प्रति आभार जताया। ज्योति के पिता मोहन पासवान और मां फूलो देवी ने कहा कि दैनिक जागरण परिवार ने जो सम्मान दिया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसी का परिणाम है कि रोज ज्योति से मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है। मौके पर कंपनी के धनंजय कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, राजा कुमार आदि थे।

ट्रेनिंग की होगी व्यवस्था

जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से मंगलवार को ज्योति से नहीं मिले। लेकिन, जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। हरसंभव मदद और उसकी ट्रेङ्क्षनग की व्यवस्था होगी।

मुख्य अतिथि बनने का आमंत्रण

नवयुवक संघ, निकासी के सदस्यों ने ज्योति से मुलाकात की। एक प्रशस्ति पत्र भी दिया। साथ ही निकासी गांव में आयोजित होने वाले वार्षिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। इस दौरान संघ के राहुल झा, विक्की, रौशन झा, अंकित कुमार आदि थे।

युवा उत्थान फांउडेशन आज करेगा सम्मानित

युवा उत्थान फांउडेशन ने ज्योति को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। फांउडेशन के संस्थापक राजीव ठाकुर ने कहा कि दैनिक जागरण की पहल पर बुधवार को ज्योति को सम्मानित करेंगे।

माई स्टांप की बढ़ी मांग

ज्योति के नाम से जारी टिकट के बाद पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर स्थित उप डाकघर, बेला में माय स्टांप काउंटर शुरू होगा। दरभंगा प्रमंडल के डाक अधीक्षक की ओर से ज्योति कुमारी के नाम जारी माई स्टांप टिकट भेंट करने के बाद लोगों की मांग पर यह निर्णय लिया गया है। डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि इसकी मांग बढ़ गई है। माई स्टांप इंडिया पोस्ट के डाक टिकटों की व्यक्तिगत शीट का ब्रांड नाम है।  

chat bot
आपका साथी