समस्तीपुर के 46 फीसद किशोर व किशोरियों ने लिए कोरोना टीके

Corona Vaccination Update जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सरकारी हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालय के अलावा निजी विद्यालयों को अपने स्कूल के 15 से 18 आयु वर्ग के सभी छात्रों को गणतंत्र दिवस तक वैक्सीन लगवा देने का निर्देश दिया गया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 08:23 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 08:23 AM (IST)
समस्तीपुर के 46 फीसद किशोर व किशोरियों ने लिए कोरोना टीके
Corona Vaccination Update: समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 41 केन्द्रों पर आज दिया जाएगा टीका। फोटो- जागरण

समस्तीपुर, जासं। corona vaccination update: कोरोना संक्रमण के फैलाव के चेन को तोड़ने के लिए सरकार के निर्देशानुसार कोरोना की जांच और टीकाकरण कार्य जिले के विभिन्न केंद्रों पर तेज गति से किया जा रहा है। तीसरी लहर में 15 से 18 आयु के छात्र-छात्राओं व किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा। जिले में इस आयु वर्ग के तीन लाख 26 हजार 543 को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य के आधार पर 46.3 फीसद किशोर व किशोरियों ने उपलब्धि हासिल की। एक लाख 51 हजार 200 से अधिक स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहले डोज के टीके लगा दिए गए हैं। वैक्सीनेशन का कार्य सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में हर दिन तेज गति से कराया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सरकारी हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालय के अलावा निजी विद्यालयों को अपने स्कूल के 15 से 18 आयु वर्ग के सभी छात्रों को गणतंत्र दिवस तक वैक्सीन लगवा देने का निर्देश दिया गया है। जिले के अधिकांश विद्यालय में टीकाकरण के लिए टीम भी भेजी गई है। सभी विद्यालयों से हर दिन वैक्सीनेशन की अपडेट रिपोर्ट ली जा रही है।

इंटर और मैट्रिक परीक्षार्थियों को दिया जा रहा टीका

डीएम के निर्देशानुसार जिले के सभी स्कूलों में इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर परीक्षा के पूर्व वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को परीक्षा के पूर्व हर हाल में परीक्षार्थियों की वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने का निर्देश भी जारी किया है।

बिना टीका के नहीं मिलेंगे एडमिट कार्ड

परीक्षार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को वैक्सीनेशन के उपरांत ही परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के पूर्व टीका लगाया जा सके।

शेष बच्चों का 26 तक होगा वैक्सीनेशन

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष के तीन लाख 26 हजार 543 बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 26 जनवरी तक शेष बचे स्कूली बच्चों का वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण की विभिन्न केंद्रों पर नियमित रूप से जांच कराई जा रही है। जिले भर के निर्धारित केंद्रों पर हर दिन वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के 41 केन्द्रों पर आज होगा टीकाकरण

समस्तीपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए सोमवार को 41 केन्द्र बनाए गए है। इसमें नगर भवन, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटाफॉर्म संख्या एक व आठ, आरएसबी इंटर विद्यालय, तिरहुत एकेेडमी, मारवाड़ी धर्मशाला, मोडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, मिल्लत एकेडमी, बालिका उच्च विद्यालय घोषलेनड, गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय धर्मपुर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समस्तीपुर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरदीवा, पुनास स्थित उच्च विद्यालय हरपुर सिंघिया जगतसिंहपुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पचरुखी, ग्रामीण उच्च विद्यालय सिंघिया खुर्द, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया खुर्द, उत्क्रमित उच्च विद्यालय वाजितपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय पोखरैरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर बांदे, प्रभावती रामदुलारी इंटर स्कूल कर्पूरीग्राम, जननायक स्मृति भवन, कर्पूरीग्राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेझा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवस जागिर निजामत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माेरदीवा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरपुर एलौथ, उच्च माध्यमिक विद्यालय रहीमपुर रुदौली, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गरुआरा, मध्य विद्यालय विशनपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकनूर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरलख, उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर, एसके उच्च विद्यालय जितवारपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवारपुर चौथ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लगुनिया रघुकंठ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंभूपट्टी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा, संत कबीर सीनियर सेकेंड्री स्कूल हरिशंकरी। 

chat bot
आपका साथी