Sushant Singh Rajput Death : कंगना, सुशांत के पिता को बनाया गवाह, बिहार में सलमान , करण, एकता कपूर पर आइपीसी की धारा 306, 504, 506 व 109 के तहत मुकदमा

Sushant Singh Rajput Death सुशांत की मौत के मामले में मुजफ्फरपुर के एक वकील ने सलमान खान आदित्य चोपड़ा शाजिद नाडियावाला संजय लीला भंसाली एकता कपूर आदि पर मुकदमा किया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 11:37 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 10:47 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Death :  कंगना, सुशांत के पिता को बनाया गवाह, बिहार में सलमान , करण, एकता कपूर  पर आइपीसी की धारा 306, 504, 506 व 109 के तहत मुकदमा
Sushant Singh Rajput Death : कंगना, सुशांत के पिता को बनाया गवाह, बिहार में सलमान , करण, एकता कपूर पर आइपीसी की धारा 306, 504, 506 व 109 के तहत मुकदमा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में एक वकील सुधीर कुमार ओझा ने सलमान खान व करण जौहर सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया है। इसमें  Kangana Ranaut और सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह समेत चार लोगों को गवाह बनाया है। यह मामला भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत दर्ज कराया गया है। कोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तारीख तय की है। मुकदमे के अन्य आरोपितों में बॉलीवुड की हस्तियां आदित्य चोपड़ा, शाजिद नाडियावाला,संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, दिनेश विजया, टी-सीरीज के भूषण कुमार भी शामिल हैं।

विदित हो कि  Kangana Ranaut  बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर काफी मुखर रही हैं। खासकर करण जौहर पर उन्होंने खुले तौर पर आरोप लगाया है कि वे इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इससे पहले इस मुद्दे को दबी आवाज में उठाया जाता था। कंगना ने करण जौहर को भाई-भतीजावाद का झंडाबरदार कहा था। मुजफ्फरपुर में बाॅलीवुड से जुड़े लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी रवीना टंडन, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ मुकदमे दायर किए जा चुके हैं।  अभी हाल में एकता कपूर के खिलाफ उनकी वेब सीरीज के लिए मुकदमा दायर किया गया था। उसकी सुनवाई अभी होनी है। 

I have filed a case against 8 people including Karan Johar, Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan & Ekta Kapoor under Sections 306, 109, 504 & 506 of IPC in connection with actor Sushant Singh Rajput's suicide case in a court in Muzaffarpur, Bihar: Advocate Sudhir Kumar Ojha pic.twitter.com/9jNdqvXVKr

— ANI (@ANI) June 17, 2020

पिता ने की सीबीआइ जांच की मांग

विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। इस मामले में बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान सहित उक्‍त लोगों पर प्रताड़ना सहित अन्‍य आरोप लगाए जा रहे हैं। सुशांत के पिता ने इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है तो पटना में उनके आक्रोशित फैन सलमान खान व करन जौहर आदि की फिल्‍मों के बहिष्‍कार की बात कर रहे हैं। इस बीच मुजफ्फरपुर में यह मुकदमा दाखिल किया गया है।

मुकदमे में लगाए ये आरोप

दायर मुकदमे में परिवादी सुधीर कुमार आेझा ने आरोप लगाया गया है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से सुसाइड से वे काफी मर्माहत है। समाचार माध्यमों से जानकारी मिली कि सुशांत के सुसाइड के पीछे आरोपितों की साजिश रही। फिल्मी दुनिया में सुशांत अभी नंबर एक पर चल रहे थे। उन्हें नीचा दिखाने के लिए आरोपित साजिश रच रहे थे। इन फिल्म निर्माता-निर्देशकों ने सुशांत का बहिष्कार कर रखा था। उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं होने दे रहे थे। आरोपित नहीं चाह रहे थे कि बिहार का उभरता यह कलाकार उनको पीछे छोड़कर आगे निकल जाए। इस वजह से ऐसी स्थिति पैदा की गई कि सुशांत सिंह को आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह बाहर से जाने वाले अन्य कलाकारों के साथ भी किया जाता है। 

chat bot
आपका साथी