भाकपा नेता कन्हैया ने कहा-बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में सरकार विफल Muzaffarpur News

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पहुंचे एसकेएमसीएच। अस्पताल अधीक्षक से मिलकर पीडि़त बच्चों की ली जानकारी! स्वास्थ्य सुविधा पर सरकार को घेरा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 02:36 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 02:36 PM (IST)
भाकपा नेता कन्हैया ने कहा-बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में सरकार विफल Muzaffarpur News
भाकपा नेता कन्हैया ने कहा-बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में सरकार विफल Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। केंद्र और राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में विफल है। इस पर जो राश‍ि खर्च हो रही, उसमें लूट मची है। इससे स्वास्थ्य सुविधा में गिरावट आई है। ये बातें जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने कहीं। वे शनिवार को एसकेएमसीएच में एईएस से पीडि़त बच्चों को देखने के बाद चंद्रशेखर भवन में संबोधित कर रहे थे।

  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कई योजनाओं को चलाने का दावा करती है, पर इसका लाभ किसी को नहीं मिलता। सौ से ज्यादा बच्चों की मौत होने के बाद सरकार की नींद टूट रही। उन्हें बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया। एसकेएमसीएच में सुविधाओं की घोर कमी है। सरकार सिर्फ बेड बढ़ाने की बात करती है। इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही। अस्पताल अधीक्षक से मिलकर एईएस से पीडि़त बच्चों की जानकारी ली।  

लीची को बदनाम करने की साजिश

उन्होंने कहा कि एईएस के लिए मुजफ्फरपुर की लीची को दोषी ठहराया जा रहा। यह बदनाम करने की साजिश है। बीमारी की मूल बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। गांवों में चिकित्सा व्यवस्था चौपट है। सुविधा नहीं मिलने के कारण ही लोग बच्चों को लेकर शहर पहुंच रहे। करीब 75 फीसद लोग गांव से शहर में इलाज करवाने आते हैं। बताया कि संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं की 15 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। हर टीम गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी