सीएम नीतीश कुमार आज मधुबनी में करेंगे मिथिला चित्रकला संस्थान का शिलान्यास

भवन निर्माण निगम के द्वारा तैयार किए गए मिथिला चित्रकला संस्थान के मॉडल का भी करेंगे निरीक्षण। सीएम आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है पूरी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:00 AM (IST)
सीएम नीतीश कुमार आज मधुबनी में करेंगे मिथिला चित्रकला संस्थान का शिलान्यास
सीएम नीतीश कुमार आज मधुबनी में करेंगे मिथिला चित्रकला संस्थान का शिलान्यास

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार 10 जनवरी को डेढ़ बजे हेलीकॉप्टर से मधुबनी के पोखरौनी आएंगे। मधुबनी आगमन पर वे रहिका प्रखंड क्षेत्र स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय, सौराठ परिसर में मिथिला चित्रकला संस्थान भवन के निर्माण कार्य के लिए अपराह्न करीब ढ़ाई बजे शिलान्यास करेंगे। इससे पूर्व सीएम श्री कुमार भारत-नेपाल पथ की समीक्षा करेंगे।

 भवन निर्माण निगम के द्वारा तैयार किए गए मिथिला चित्रकला संस्थान के मॉडल का भी निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा विभिन्न मिथिला क्राफ्ट तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे। मिथिला चित्रकला से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स के कक्षा का निरीक्षण के साथ-साथ इससे जुड़े छात्र-छात्राओं से परिचय भी प्राप्त करेंगे।

 वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत में विद्यापति गीत प्रस्तुत की जाएगी। जबकि जिला पदाधिकारी सह निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ के द्वारा मुख्यमंत्री को मिथिला चित्रकला संस्थान के गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। करीब पौने तीन बजे अपराह्न में सीएम नीतीश कुमार द्वारा जनसभा को संबोधित किया जाएगा।

 इससे पूर्व जनसभा को भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव भी संबोधित करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

chat bot
आपका साथी