Lockdown 4.0 : दो माह बाद खुलीं कपड़े की दुकानें, बाजार में चहल-पहल, देखिए VIDEO

Lockdown 4.0 मंगलवार को सराफा मंडी लहठी जूता-चप्पल और बर्तन की दुकानें खुलने के बाद आज कपड़ा मंडी खुला।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 02:55 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 02:55 PM (IST)
Lockdown 4.0 : दो माह बाद खुलीं कपड़े की दुकानें, बाजार में चहल-पहल, देखिए VIDEO
Lockdown 4.0 : दो माह बाद खुलीं कपड़े की दुकानें, बाजार में चहल-पहल, देखिए VIDEO

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लॉकडाउन-4 में मिली रियायत के बाद बुधवार को कपड़े की दुकानें भी खुलीं। इस तरह करीब दो माह बाद मोतीझील और सूतापट्टी अपने पुराने रंग में दिखा। हालांकि पहला दिन हाेने के कारण ग्राहकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। दूसरी बात लॉकडाउन के कारण परिवहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण भी शहर के बाहर के ग्राहकों के लिए पहुंचना संभव नहीं हो सका।

यहां देखें वीडियो

 इससे पहले मंगलवार को बंद पड़े आभूषण, जूता-चप्पल, लहठी और बर्तन की दुकानें मंगलवार को खुलीं। वहीं दुकान खोलने को लेकर सराफा समेत विभिन्न व्यवसायियों में ऊहापोह की स्थिति रही। डीएम स्तर से आदेश जारी होने के बाद दुकानें खोली गई। मोतीझील, जवाहर लाल रोड, तिलक मैदान, सरैयागंज आदि इलाकों में लोगों की कुछ भीड़ रही। जबकि, वाहनों की भीड़ से रेवा रोड, भगवानपुर, अखाड़ाघाट, जीरोमाईल, सरैयागंज टावर, अहियापुर व तिलक मैदान रोड आदि इलाकों में जाम जैसी स्थिति रही। इस दौरान शारीरिक दूरी की कड़ी टूटती रही। लोग बगैर मास्क के ही नजर आए। सब्जी और फल मंडी की भी यही स्थिति रही। कई इलाकों में सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने लोगों को खदेड़कर भगा दिया। वहीं कई इलाकों में चालान काट जुर्माना वसूला।

सराफा मंडी में कम आए ग्राहक 

मुजफ्फरपुर : सराफा मंडियों की चमक में हल्की निखार लौटी। तकरीबन दो माह बाद पुरानी बाजार व मक्खन साह चौक समेत अन्य आभूषण की दुकानें खुलीं। इस दौरान दुकानों में थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी पालन की पूरी व्यवस्था रही। सराफा दुकान खुलने के बाद ग्राहक और दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, पहले दिन कम ग्राहक दिखे। अखिल भारतीय सराफा संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सराफा दुकान खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। प्रशासन के तमाम निर्देशों का पालन करते हुए व्यवसायी दुकानों का संचालन करेंगे। संघ के महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सराफा कारोबारियों को काफी आर्थिक क्षति हुई है। दो माह बाद दुकान खुलने से राहत मिली है। सराफा कारोबार संभलने में दो माह से अधिक का वक्त लग जाएगा।  

chat bot
आपका साथी