मुजफ्फरपुर में ठंड के कारण पांचवीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर डीएम ने ठंड को देखते हुए पांचवीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। वहीं पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन दस से तीन बजे तक होगा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 08:24 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में ठंड के कारण पांचवीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर में ठंड के कारण पांचवीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों के स्कूल को 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने रविवार की शाम इस बाबत आदेश जारी किया है। बताया कि पांचवीं से ऊपर के कक्षा के लिए समय परिवर्तन करते हुए दस से तीन बजे तक का निर्धारित किया गया है। 14 जनवरी तक यह आदेश प्रभाव में रहेगा। इसके बाद मौसम के अनुसार ही आगे के समय में बदलाव किए जाएंगे। बता दें कि लगातार शीतलहर चलने के कारण हवा में कनकनी है, और ठंड बढ़ रही है। सुबह के समय कोहरा भी लगा रहता है।

यह है मौसम पूर्वानुमान

उत्तर बिहार में शीतलहर से अगले दो-तीन दिनों तक निजात मिलने की संभावना नहीं है। ठिठुरन और गलन बनी रहेगी। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सर्द पछिया हवा चलने के कारण कनकनी भरी ठंड जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आई है।

रविवार को रिकॉर्ड अधिकतम तापमान 17.4 व न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि, रविवार की तिथि में सामान्य अधिकतम तापमान 22.5 व न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री रहना चाहिए। अगले दो-तीन दिनों तक पछिया हवा चलने की संभावना है। बताया कि उत्तर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में हल्का से मध्यम कुहासा लगेगा। 

chat bot
आपका साथी