घरवाले कर रहे थे नाबालिग की शादी की बात, अचानक पहुंच गई मुजफ्फरपुर पुलिस

Child Marriage in Muzaffarpur चाइल्ड लाइन को मुशहरी की एक महिला की काल आई कि उसका बेटा नाबालिग है और न्यू कालोनी का एक परिवार अपनी नाबालिग बेटी से उसकी शादी करना चाह रहे हैं। पुलिस ने दोनों को शादी नहीं करने का बांड भरवाकर रिहा किया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 11:43 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 11:43 AM (IST)
घरवाले कर रहे थे नाबालिग की शादी की बात, अचानक पहुंच गई मुजफ्फरपुर पुलिस
Child Marriage in Muzaffarpur: नाबालिग की मां की शिकायत पर हरकत में आया प्रशासन।

मुजफ्फरपुर, जासं। Child Marriage in Muzaffarpur: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी में शनिवार को बाल विवाह की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। बताया गया कि मुशहरी इलाके की एक महिला ने चाइल्ड लाइन को सूचना दी कि उसका बेटा नाबालिग है। न्यू कालोनी के एक व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी से उसकी जबरन शादी करना चाह रहे हैं। महिला से मिली शिकायत के बाद चाइल्ड लाइन की ओर से इसकी सूचना एसडीओ पूर्वी व बाल संरक्षण इकाई को दी गई। इसके बाद एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को थाने पर लाया। एसडीओ ने भी थाना पहुंच मामले की जांच की। जांच में पता चला कि शादी की बात चल रही थी। शादी नहीं कराई जा रही थी। इसके बाद पुलिस की तरफ से बांड बनाकर चेतावनी देते हुए कहा गया कि नियम विरुद्ध शादी नहीं करनी है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। इसके बाद सभी को थाने से छोड़ा गया। 

घिरनी पोखर के दुकानदारों को हटाने का नोटिस वापस ले प्रशासन

मुजफ्फरपुर : घिरनी पोखर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने शनिवार से आंदोलन शुरू कर दिया। प्रशासन द्वारा 15 दिनों में दुकान हटाने के नोटिस के खिलाफ घिरनी पोखर पर धरना-प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने कहा कि घिरनी पोखर चर्चित सब्जी मंडी है। इसमें छोटे-बड़े 250 से ज्यादा सब्जी व फल की दुकानें हैं। माले नगर सचिव सूरज कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि स्मार्ट सिटी और सौंदर्यीकरण के नाम पर सैकड़ों आम दुकानदारों को हटाना उचित नहीं है। दुकानदारों को उजाडऩे की नीति वापस लेनी चाहिए। धरनार्थियों को माले नेता मनोज यादव, आइसा नेता दीपक कुमार ङ्क्षसह, मयंक कुमार, अजय कुमार आदि ने संबोधित किया। धरना-प्रदर्शन में वीरेंद्र कुमार ङ्क्षसह, मोहन साह, विनोद साह, भज्जू लाल साहनी, संतोष कुमार गुप्ता, सूरज साह, राकेश पटेल, पितांबर साह, कुरैश खातून, कौशल्या देवी, पार्वती देवी, सरोज कुमार ङ्क्षसह, विजय गुप्ता, मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, ङ्क्षपकी ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे।  

chat bot
आपका साथी