बीएड में नामांकन का मामला कोर्ट पहुंचा, आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करने की मांग

कोरोना के कारण दो बार टाली जा चुकी परीक्षा की तिथि। एसोसिएशन ऑफ बिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:03 PM (IST)
बीएड में नामांकन का मामला कोर्ट पहुंचा, आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करने की मांग
बीएड में नामांकन का मामला कोर्ट पहुंचा, आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करने की मांग

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीएड में नए सत्र में प्रवेश के लिए इंट्रेंस की तिथि दो बार टालने के बाद मामला कोर्ट के संज्ञान में लाया गया है। अभ्यर्थियों की मांग है कि बीएड और इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए नोडल सेंटर मिथिला विश्वविद्यालय को प्राप्त आवेदनों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार करें। साथ ही नामांकन के लिए ऑनलाइन ही व्यवस्था की जाए। ताकि, विद्यार्थियों का साल बर्बाद होने से बच सके।

इसको लेकर एसोसिएशन ऑफ बिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। एसोसिएशन ऑफ बिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव श्यामनंदन यादव ने कहा कि कोरोना के कारण विद्यार्थियों का साल बर्बाद होने से बचाने के लिए इसी पर विचार किया जा सकता है। क्योंकि कोरोना का प्रभाव कब खत्म होगा और स्थिति सामान्य होने पर कब नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी, अभी इसपर कोई निर्णय नहीं हो सका है। ऐसे में बीएड के लिए नोडल विवि लनामिविवि को चाहिए कि अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करे। इसी आधार पर नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो।  

chat bot
आपका साथी