केबल कटने से नरकटियागंज रेलमार्ग पर परिचालन बाधित

नरकटियागंज रेलमार्ग पर गुरुवार को रेलवे ट्रैक मरम्मत करने के दौरान केबल कट गया।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 01:52 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 01:52 AM (IST)
केबल कटने से नरकटियागंज रेलमार्ग पर परिचालन बाधित

मुजफ्फरपुर। नरकटियागंज रेलमार्ग पर गुरुवार को रेलवे ट्रैक मरम्मत करने के दौरान केबल कट गया। इससे सिग्नल फेल हो गया। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया। यात्रियों ने एसएम कार्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया। रेल अधिकारियों के समझाने के बाद यात्री शांत हुए। करीब छह घंटे सवा बारह बजे से शाम के छह बजे तक परिचालन ठप रहा। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही। पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। यात्री बार-बार ट्रेन के बारे में पूछताछ कर रहे थे। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटों प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खुलने और आने के इंतजार में बैठे रहे।

बताया गया कि नरकटियागंज रेलमार्ग पर कपरपूरा स्टेशन के समीप गुरुवार को रेलवे ट्रैक की मरम्मत कार्य के दौरान केबल कटने से सिग्नल फेल हो गया। लाइन क्लीयर व सिग्नल नहीं मिलने के कारण कुछ ट्रेनों को छोटे-छोटे स्टेशनों पर रोक दिया गया। वहीं सप्तक्रांति एक्सप्रेस को मेमो और कॉशन पर चलाने का फैसला लिया गया। सद्भावना एक्सप्रेस और नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर घंटों खड़ी रही।

chat bot
आपका साथी