Bihar: दिल्ली से दरभंगा जा रही बस मोतिहारी में पलटी, दर्जनों लोग घायल, 60 की जगह 100 यात्री थे सवार

Bus going from Delhi to Darbhanga overturned in East Champaran ओवर टेक के दौरान असंतुलित होकर बस गेंहूं के खेत मे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार व ओवरलोड थी 60 की जगह 100 यात्री थे सवार।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 03:07 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 09:42 PM (IST)
Bihar: दिल्ली से दरभंगा जा रही बस मोतिहारी में पलटी, दर्जनों लोग घायल, 60 की जगह 100 यात्री थे सवार
मोतिहारी। दिल्ली से दरभंगा जा रही बस पूर्वी चंपारण में पलटी।

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), जासं। Bus Accident: कोटवा थानाक्षेत्र के गढ़वा खजुरिया चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर रविवार को दिल्ली से दरभंगा जा रही बस स्टार ट्रेवेल्स यूपी 53 एफटी/5657 असंतुलित हो कर सड़क के किनारे गेंहू के खेत मे पलट गई। बस पलटने की आवाज सुन घटना स्थल पर पंहुचे आसपास के ग्रामीणों ने शीशा तोड़ बस में फसे यात्रियों को बाहर निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार व ओवरलोड थी, 60 की जगह 100 यात्री थे सवार। ट्रक को ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ।

बाद में पहुंची पुलिस ने एनएच के एम्बुलेंस से इलाज के लिए पीएचसी कोटवा भेज गया जंहा डॉक्टरों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया। इस बस दुर्घटना में वैसे तो सभी यात्रियों को चोटें आई परंतु ज्यादातर यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बसों से उनके गंतव्य स्थानों पर भेज दिया। कुछ यात्रियों को स्थानीय स्तर पर निजी चिकित्सालयों में इलाज के बाद छोड़ दिया गया।

Photo- मोतिहारी। घटनास्थल पर परिवार व सामान के साथ बच्चे

 घायलों में रेणु देवी 25 वर्ष,  रीना देवी  38 वर्ष, रमन पासवान 26 वर्ष, संध्या कुमारी  10 वर्षीय सभी थाना बिरौल जिला दरभंगा। दिल्ली से गांव जा रहे थे और वहां घरो में सफाई का काम कर रहे थे। दामोदर पासवान 60 वर्ष सर फुट गया है। दिल्ली से कुशेश्वर स्थान दरभंगा जा रहे थे। ममता देवी 25 वर्ष सती घाट दरभंगा जा रही थी सर मे चोट आई है । गीता देवी 42 वर्ष दिल्ली से लोहनी समस्तीपुर जा रही थी सर और पैर मे चोट आई है ।महम्मद निजाम 62 वर्ष नोएडा से ठेगरी पोखरीया, थाना - बरधा अररिया जा रहे थे मजदूरी करते  हैं।

 घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक को ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ। बस में क्षमता से अधिक यात्री सावर थे।साथ ही छत पर किताबों के बंडल भी रखे गए थे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में 100 कई संख्या में यात्री थे और उनके समान।इधर बस पलटने से एक एकड़ से अधिक खेत मे लगी गेंहूँ की खाड़ी फसल बर्बाद हो गई। खेत मालिक पूर्व मुखिया रईस आजम ने बताया कि वे स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इसकी शिकायत करेंगे।थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि बस स्टॉफ फरार हो गया है। बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी