पुलिस अफसर बनकर लोगों को ठगा

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जेल चौक रोड में गुरुवार को पुलिस अफसर बनकर दो महिलाओं से जेवर ठग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 10:24 AM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 04:39 PM (IST)
पुलिस अफसर बनकर लोगों को ठगा
पुलिस अफसर बनकर लोगों को ठगा

मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जेल चौक रोड में गुरुवार को पुलिस अफसर बनकर दो महिलाओं के दो लाख से अधिक के जेवर उतरवा लिए गए। आरोपित ने एक रसीद देकर थाने पर आकर उसे ले जाने की बात कही। घर पहुंचकर महिलाओं ने अपने परिजन को इसकी जानकारी दी। तब घटना की सच्चाई का पता लगा। इसके बाद निजी टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत ख्वाजा जमाल ने मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय को कॉल कर इसकी जानकारी दी। वे पीड़ित के घर पहुंचे और पूछताछ की। इसके बाद जेल गेट पर लगे सीसी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला। इससे आरोपित की पहचान हुई। उसकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी कर रही है।

मैं पुलिस वाला हूं, जेवर दे दीजिए : बताया गया कि दोनों महिलाएं बाजार से घर लौट रहीं थीं। आरोपित वहां पर बाइक लगाकर खड़ा था। महिलाओं को देखकर रूकने को कहा। पूछने पर बताया कि मैं पुलिस वाला हूं ..। छिनतई व लूट की घटनाओं को देखते हुए सड़क पर और थाना के सामने से जेवर पहनकर जाने पर रोक लगा दी गई है। आपलोग भी अपना जेवर उतार दीजिए।

झांसे में आकर दे दिए जेवर : उनके झांसे में आकर लगभग डेढ़ लाख से अधिक के गले व हाथ के जेवर उतारकर उसे दे दिया। एक पॉलीथीन दिखाकर आरोपित ने जेवर रखने को कहा। एक रसीद भी काटकर दी और थाने पर से कुछ समय बाद उसे ले जाने की बात कही।

पूर्व में ठगी करते हुआ था गिरफ्तार : मिठनपुरा इलाके में ही आरोपित कुछ माह पूर्व पुलिस अफसर बनकर वाहन चालकों से वसूली करते पकड़ा जा चुका है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात भी थानेदार बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि उस समय भी आरोपित पुलिस अफसर बनकर ही लोगों को ठग रहा था। वीडियो फुटेज से उसकी पहचान हो गई है। गिरफ्तारी को कवायद चल रही है। वह मूल रूप से गोपालगंज का रहने वाला है। शहर में किराया के मकान में रहकर इस तरह की घटना को अंजाम देता है।

chat bot
आपका साथी