B.Ed. Entrance Examination 2020 : मुजफ्फरपुर में 21 केंद्रों पर होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, तैयारी तेज

22 सितंबर को प्रस्तावित बीएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुरक्षा मानक के साथ कोविड-19 के विभिन्न दिशा-निर्देशों का सख्ती से होगा अनुपालन।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 09:01 PM (IST)
B.Ed. Entrance Examination 2020 : मुजफ्फरपुर में 21 केंद्रों पर होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, तैयारी तेज
B.Ed. Entrance Examination 2020 : मुजफ्फरपुर में 21 केंद्रों पर होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, तैयारी तेज

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। 22 सितंबर को प्रस्तावित बीएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीआरए बिहार विवि के 55 बीएड कॉलेजों के छह हजार सीट पर करीब 15000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसको देखते हुए कोविड-19 के विभिन्न दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा। जबकि, प्रवेश करते समय गेट पर ही सैटिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। वहीं परीक्षा से ठीक पहले केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा को लेकर जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होगी।

 प्रवेश के दौरान भी शारीरिक दूरी का पालन कराया जाना है। बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा एक ही पाली में ली जाएगी। बता दें कि जिले में प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय परीक्षा भवन, सोशल साइंस ब्लॉक-1, सोशल साइंस ब्लॉक- 2, डीडीई, एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, एमपीएस साइंस कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, आरएमएलएस कॉलेज, रामेश्वर कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, डॉ.जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, एसकेजे लॉ कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। 

chat bot
आपका साथी