मधुबनी में बैंक ग्राहक केंद्र संचालक और कर्मी को गोली मार छीने 5 लाख 92 हजार

घटना का विरोध करने वाले एक पान दुकानदार को भी अपराधियों ने गोली मारी, तीनों घायल डीएमसीएच रेफर।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 01:31 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 01:31 PM (IST)
मधुबनी में बैंक ग्राहक केंद्र संचालक और कर्मी को गोली मार छीने 5 लाख 92 हजार
मधुबनी में बैंक ग्राहक केंद्र संचालक और कर्मी को गोली मार छीने 5 लाख 92 हजार

मुजफ्फरपुर (जेएनएन) । मधुबनी ज‍िले के बेनीपट्टी थाना से आधा किमी दूर काली स्थान बेहटा के नजदीक मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र संचालक और कर्मी से पांच लाख 92 हजार रुपये छीन लिए और भाग निकले । इस क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर संचालक और कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है। एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र संचालक चंद्रमोहन कुमार अपने कर्मी धर्मेंद्र कुमार के साथ एसबीआइ की शाखा से पांच लाख 92 हजार रुपये निकाल उसे झोले में रख सड़क की दूसरी ओर स्थित अपने एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र की ऐर पुलिस दल ही जा रहे थे।

   पहले से घात लगाए हेलमेट पहने बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनकी तरफ पिस्तौल तान दी और झोला छीनने लगे। उन्होंने शोर मचाया तो पास के पान दुकानदार गोपाल कामत दौड़कर आया और अपराधियों से भिड़ गया। इसपर अपराधियों ने उसके सिर में तीन गोलियां दाग दी। एक-एक गोली चंद्रमोहन कुमार की बांह और धर्मेंद्र कुमार के हाथ में लगी। इसके बाद अपराधी रुपयों वाला झोला छीनकर भाग निकलने में कामयाब रहे। तीनों घायलों को पीएचसी बेनीपट्टी में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पुलिस तहकीकात में जुटी है। 

chat bot
आपका साथी