औराई में बागमती का बढ़ा जलस्तर, निचले इलाकों में फैला पानी Muzaffarpur News

बभनगामा गांव से सटे दक्षिण बागमती नदी की उपधारा पर निर्मित चचरी पुल पर पानी का दबाव बना हुआ है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 08:46 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 08:46 AM (IST)
औराई में बागमती का बढ़ा जलस्तर, निचले इलाकों में फैला पानी Muzaffarpur News
औराई में बागमती का बढ़ा जलस्तर, निचले इलाकों में फैला पानी Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बागमती नदी के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई है। इससे बागमती परियोजना उत्तरी और दक्षिणी बांध के बीच के निचले हिस्सों में पानी फैलना शुरू हो गया है। बेनीपुर, मधुबन प्रताप, पटोरी, चैनपुर, बारा खुर्द, बारा बुजुर्ग ,बभनगामा पश्चिमी, हरनी टोला, भरथुआ दक्षिण टोला, चहुंटा दक्षिण टोला समेत कई गांव के निचले हिस्सों में पानी फैलना शुरू हो गया है। बभनगामा गांव से सटे दक्षिण बागमती नदी की उपधारा पर निर्मित चचरी पुल पर पानी का दबाव बना हुआ है।

आवागमन की समस्या उत्पन्न

जलस्तर में वृद्धि से आवागमन में परेशानी बढ़ गई। बागमती नदी स्थित पीपा पुल के पहुंच पथ पर दो फीट पानी चढ़ गया। कटरा उत्तरी क्षेत्र से प्रखंड व थाना आने वालों को 5 किमी की बजाए 35 किमी की दूरी तय करनी पड़ी। नदी के दोआब में परवल व भिंडी जैसी सब्जी की खेती डूब गई है। लाइफ लाइन कहे जाने वाले पीपा पुल पर आवगमन बाधित हो गया है। लोगों को जान जोखिम में डालकर पुल से गुजरना पड़ रहा है। 

chat bot
आपका साथी