Sawan Somvar 2020: सावन पूर्णिमा पर 51 बर्फ की सिल्लियों से सजे बाबा गरीबनाथ

Sawan Somvar 2020 सावन पूर्णिमा के अवसर पर बाबा गरीब नाथ सहित विभिन्न शिवालयों में बाबा भोलेनाथ का शृंगार रंग बिरंगी बर्फ की सिल्लियों से किया गया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:39 PM (IST)
Sawan Somvar 2020: सावन पूर्णिमा पर 51 बर्फ की सिल्लियों से सजे बाबा गरीबनाथ
Sawan Somvar 2020: सावन पूर्णिमा पर 51 बर्फ की सिल्लियों से सजे बाबा गरीबनाथ

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सावन पूर्णिमा के अवसर पर बाबा गरीब नाथ सहित विभिन्न शिवालयों में बाबा भोलेनाथ का शृंगार रंग बिरंगी बर्फ की सिल्लियों से किया गया। बाबा गरीबनाथ मंदिर में 51 बर्फ की सिल्लियों से बाबा का महाशृंगार किया गया। मौके पर प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक सहित पुजारी परिवार के लोग मौजूद रहे। उधर, मिस्कॉट स्थित बाबा ओंकारनाथ महादेव मंदिर में भी पुजारी पंडित सुरेश झा ने बाबा का भव्य शृंगार किया।

दिया महाकाल का स्वरूप 

उधर, ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर सह महामाया स्थान में  बाबा को महाकाल का स्वरूप दिया गया। फिर विधिवत महाआरती हुई। इसमें महंत संजय ओझा, पंडित सुनील तिवारी, पंडित उज्जवल पाठक आदि मौजूद रहे। इधर, सिकंदरपुर चौक स्थित श्रीश्री 108 बाबा अजगैबीनाथ शिव महावीर मंदिर में बाबा का रुद्राभिषेक पूजन व बर्फ से भव्य श्रृंगार किया गया।

 मौके पर मंदिर के पुजारी संजय मिश्रा, कमेटी अध्यक्ष शम्भु महतो, कोषाध्यक्ष बमबम कुमार, सचिव रवि महतो, उपाध्यक्ष आकाश चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य मिन्टू कुमार, सोनू कुमार, रोशन भारती, विजय जायसवाल, रौनक चौधरी, प्रकाश चौहान, अमरनाथ चौधरी, मनीष चौधरी, युवराज कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी