Delhi Anaj Mandi Fire: दिल्ली अग्निकांड में मधुबनी के एक और युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दिल्‍ली के अनाज मंडी में लगी आग में झुलसे कलुआही के निवासी मुकिम ने भी तोड़ दिया दम। घर के लिए शव को लेकर परिजन रवाना गांव में माहौल गमगीन।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 08:52 PM (IST)
Delhi Anaj Mandi Fire: दिल्ली अग्निकांड में मधुबनी के एक और युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Delhi Anaj Mandi Fire: दिल्ली अग्निकांड में मधुबनी के एक और युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मधुबनी, जेएनएन। दिल्ली अनाज मंडी स्थित फैक्ट्री में बीते आठ दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड ने जिले के एक और युवक को लील लिया। हादसे में झुलसे मो. मुकिम की मौत रविवार को इलाज के दौरान नई दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में हो गई। मौत की खबर दूरभाष पर मिलते ही कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल व भलनी गांव में मृतक के परिजन समेत रिश्तेदार व आसपास की लोगों में के चीत्कार से कोहराम मच गया।

कलुआही थाना क्षेत्र के भलनी गांव के मूल निवासी मो. मुस्लिम के पुत्र मृतक मो. मुकिम (31) ससुराल मलमल गांव में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। वह परिवार के भरण-पोषण के लिए करीब पांच वर्ष से उक्त फैक्ट्री में काम कर रहा था। मुकिम पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसक शव भाई मो. चीन्नू एम्बुलेंस से लेकर आ रहा है। चीन्नू ने मोबाइल पर बताया कि सोमवार को पैतृक घर कलुआही थाना क्षेत्र के भलनी गांव लाकर अंतिम विदाई यात्रा होगी। 

 जानकारी के अनुसार मलमल दक्षिण पंचायत की मुखिया रेहाना खातुन व उनके पति रियाज अहमद परिजनों को हर संभव मदद करने सांत्वना देने में लगे हुए हैं। मो. मुकिम के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसमें 12 वर्षीय रेहान बाबू, 10 वर्षीय फरहान खातुन, 3 वर्षीय नरगिस प्रवीण और मात्र छह माह की सना प्रवीण की सिर से पिता का साया उठ गया। सभी रो रहे हैं। इधर, भलनी गांव में मुकिम की मां समिना खातून व पिता मो. मुस्लिम भाई समेत परिवार के सदस्यों के आंसू रुक नहीं रहे हैं। परिवार में कमाने वाला एक था जो अब नहीं रहा। हर कोई की यही जुबान पर है कि अब उसके परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा।

chat bot
आपका साथी