Darbhanga Airport : यहां से हवाई जहाजों की उड़ान मार्च से शुरू होने की संभावना, जानें निर्माण कार्य की स्थिति Darbhanga News

Darbhanga Airport दरभंगा हवाई अड्डा का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद। जारी कार्य का सांसद ने लिया जायजा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 12:09 PM (IST)
Darbhanga Airport : यहां से हवाई जहाजों की उड़ान मार्च से शुरू होने की संभावना, जानें निर्माण कार्य की स्थिति Darbhanga News
Darbhanga Airport : यहां से हवाई जहाजों की उड़ान मार्च से शुरू होने की संभावना, जानें निर्माण कार्य की स्थिति Darbhanga News

दरभंगा, जेएनएन।  यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो मिथिलांचल के लोग अपने नजदीकी एयरपोर्ट दरभंगा से घरेलू उड़ान भर सकते हैं। स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर एवं मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने कुछ ऐसा ही दावा किया है। शुक्रवार को दरभंगा वायु सेना केंद्र में बन रहे हवाई अड्डा निर्माण कार्य  निरीक्षण के बाद सांसद द्वय ने यह दावा किया। 

सांसद ने कहा कि भारत सरकार इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर गंभीर है। पर्याप्त धन राशि उपलब्ध करवाई गई है, हालांकि संवेदक की लापरवाही के कारण निर्माण पूरा होने में विलंब हुआ है। सांसद द्वय ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के डीजीएम से हम लोगों ने कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संवेदक पर कार्रवाई की जाए। निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध भी किया गया है। वैसे पिछले दिनों हुई अत्यधिक बारिश के कारण भी निर्माण कार्य बाधित हुआ लेकिन डीजीएम ने कहा है कि 15 दिसंबर तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

तत्काल, अभी छोटे विमान की आवाजाही प्रारंभ की जा सकती है, लेकिन यहां से बड़े नागरिक विमान का परिचालन होना है और कुछ आवश्यक यंत्र भी लगने है। भारत सरकार से इसकी स्वीकृति भी मिल गई है। सांसद द्वय ने कहा कि हमलोगों को डीजीएम ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि दरभंगा हवाई अड्डा से फरवरी-मार्च तक निश्चित रुप से बड़े विमानों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। जो कुछ आवश्यक कार्य बचे हैं, उसे नागरिक उड्डयन मंत्री एवं संबंधित पदाधिकारी से मिलकर यथाशीघ्र पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।  दरभंगा एयपोर्ट के लिए 31 एकड़ जमीन अधिग्रहण का मामला भी यथाशीघ्र सुलझ जाएगा, क्योंकि बिहार सरकार से 123 करोड़ की राशि इस के लिए स्वीकृत कर दी 

chat bot
आपका साथी