दरभंगा में लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरी प्रशासनिक टीम, सोहदो की ले रही खबर

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक लगातार रख रहे परिस्थितियों पर नजर इस दौरान टीम ने वैसे लोगों की जमकर खबर ली जो बेवजह सड़कों पर उतर आए थे। अधिकारियों ने कई को जुर्माना किया। कई को फटकार लगाई गई।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 12:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 12:50 PM (IST)
दरभंगा में लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरी प्रशासनिक टीम, सोहदो की ले रही खबर
लाकडाउन में बेवजह सड़क पर उतरे लोगों की खबर लेती पुलिस। जागरण

दरभंगा, जासं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सूबे में लागू लॉकडाउन के आदेशों का अनुपालन कराने के लिए बुधवार को प्रशासनिक टीम सड़क पर उतरी। इस दौरान टीम ने वैसे लोगों की जमकर खबर ली जो बेवजह सड़कों पर उतर आए थे। अधिकारियों ने कई को जुर्माना किया। कई को फटकार लगाई गई। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम लगातार पूरे जिले की स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान सड़क पर उतरी टीम अधिकारियों को पल-पल की जानकारी देती रही।

बता दें कि मंगलवार को प्रशासनिक बैठक में जिलाधिकारी व एसएसपी ने साफ कर दिया था कि गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों का अनुपालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों की टीम सड़क पर रहेगी। हर हाल में विभागीय आदेशों को लागू किया जाएगा। उपरोक्त आदेश के आलोक में सड़कों पर उतरे अधिकारी लगातार वैसे वाहनों को सड़क से वापस कर रहे हैं, जिनका आदेश नहीं है।

chat bot
आपका साथी