मुजफ्फरपुर के मनियारी में हादसा, ट्रैक्‍टर की चपेट में आने से पत‍ि की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग पर मदरसा चौक के पास गुरुवार को हुई दुर्घटना। बाइक से पत‍ि-पत्‍नी घर से जा रहे थे शहर अचानक बाइक ट्रैक्‍टर से टकराई। घटना के बाद निजी अस्पताल में चल रहा पत्नी का इलाज।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 07:27 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के मनियारी में हादसा, ट्रैक्‍टर की चपेट में आने से पत‍ि की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग पर सड़क हादसे में पत‍ि की मौत, पत्‍नी जख्‍मी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर (मनियारी), जासं। एनएच 28 स्थित मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग पर थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के पास बाइक सवार दंपती ट्रैक्टर से टकरा गए। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्वजन उनका निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार पकाही निवासी मो.जहीर अहमद के पुत्र इफ्तेखार आलम पत्नी शबनम प्रवीण के साथ बाइक से घर से शहर जा रहे थे। इसी दौरान मदरसा चौक के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। इसमें इफ्तेखार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुरेश महतो ने पीडि़त परिवार से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही कुढऩी सीओ से मृतक आश्रित को आपदा विभाग से मिलने वाली सहायता दिलाने की मांग की। सीओ पंकज कुमार ने शीघ्र सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

हाईवे के सर्विस लेन पर गैरेज संचालकों का कब्जा

मुजफ्फरपुर। हाईवे पर बनाए गए सर्विस लेन पर गैरेज संचालकों का कब्जा है। इसके कारण आए दिन हाईवे पर सड़क हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन की तरफ से हाईवे को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। नतीजा हर दिन हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग जूझते रहते हैं। बताया गया कि चांदनी चौक, भगवानपुर, गोबरसही से लेकर कच्ची-पक्की दिघरा इलाके तक बनाए गए सर्विस लेन को ट्रक चालकों व गैरेज संचालकों ने अतिक्रमित कर लिया है। सदातपुर, चांदनी चौक, गोबरसही व भगवानपुर में हाईवे के सर्विस लेन पर ही गैरेज संचालकों ने दुकानें खोल दी हैं। हर समय वहां पर ट्रक व अन्य भारी वाहन लगे रहते हैं। पुलिस की गश्ती गाड़ी उस रास्ते से गुजरती है, लेकिन गैरेज संचालकों को रोकने-टोकने से परहेज करती है। पिछले साल प्रशासन के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी व एनएचएआइ के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से चांदनी चौक इलाके से लेकर अन्य जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया था। हालांकि कुछ ही दिनों बाद अतिक्रमणकारी फिर से पांव पसारने लगे। मौजूदा स्थिति यह है कि सर्विस लेन पूरी तरह से इनके कब्जे में है। इसके कारण हर दिन हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी