Muzaffarpur: सदर अस्पताल में कोरोना टीका की लाइन में लगी संक्रमित, बोली- हम कोरोना पॉजिटिव है, फिर...

Muzaffarpur सदर अस्पताल में कोरोना टीका की लाइन में लगी संक्रमित मची अफरातफरी। जानकारी मिलते ही रोक दिया गया टीकाकरण कार्य कमरे को कराया गया सैनिटाइज। लाइन में लगे सभी लोगों को कराई गई सामूहिक कोरोना जांच निगेटिव मिलने पर ली राहत की सांस।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 10:54 PM (IST)
Muzaffarpur: सदर अस्पताल में कोरोना टीका की लाइन में लगी संक्रमित, बोली- हम कोरोना पॉजिटिव है, फिर...
मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में कोरोना टीका की लाइन में लगी संक्रमित।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में कोरोना टीकाकरण की लाइन में एक संक्रमित भी लग गई। करीब आधा घंटे बाद टीकाकरण वाले कमरे में जब वह पहुंची तो उसके पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। इसपर वहां अफरातफरी मच गई। तत्काल टीकाकरण बंद करा दिया गया। कमरे को सैनिटाइज कराया गया। उसके बाद लाइन में लगे सभी लोगों को एक कमरे में बुलाकर सामूहिक कोरोना जांच कराई गई। सभी के निगेटिव मिलने पर राहत की सांस ली। अब जो कर्मी वहां काम कर रहे थे सबकी शनिवार को कोरोना जांच कराई जाएगी। 

टीकाकरण वाले कमरे में जाकर बोली- हम कोरोना पॉजिटिव है

सदर अस्पताल में दोपहर करीब एक बजे तक ज्यादा भीड़ थी। एक महिला पुराने महिला वार्ड में निबंधन वाली कतार में लग गई। आधा घंटे बाद वह टीकाकरण वाले कमरे तक पहुंच गई। वहां पर बोलने लगी कि हम कोरोना पॉजिटिव हंै। किसी ने कहा कि जाकर सूई ले लो। उसके बाद वह यहां पर आई है। उसकी बातें सुनकर वहां तैनात एएनएम ने पेपर देखा। इसमें संक्रमित होने की जानकारी होते ही वहां अफरातफरी मच गई। वह पर्ची दिखाकर भाग निकली। कर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रही। इसके बाद तत्काल दोपहर दो बजे टीकाकरण बंद कर दिया गया। इस बीच 410 लोगों को ही टीका लगाया जा सका था। 

बियर के साथ गिरफ्तार युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

सदर थाना की पुलिस द्वारा शराब के साथ पकड़ा गया युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव निकल गया। इससे थाना पर हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर स्थित भामा साह द्वारा के समीप गश्त लगा रही पुलिस ने करजा के एक युवक को दो कैन बियर के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ करने पर पता लगा कि वह शराब की होम डिलीवरी करता है। इसी आधार पर दारोगा संजय कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जाने लगा।

 सदर अस्पताल में जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव पाया गया। थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद थाना पर सभी पुलिसकर्मियों ने तुरंत मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। गिरफ्तार युवक को एसकेएमसीएची के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। बता दें कि गत माह भी शराब के साथ गिरफ्तार एक धंधेबाजा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं गत साल सदर थाना के थानाध्यक्ष समेत 25 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद पूरे थाना को सील कर दिया गया था। 

chat bot
आपका साथी