महानगर जदयू की 62 सदस्यीय कमेटी गठित, संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद Muzaffarpur News

पटना सम्मेलन में महानगर से जाएंंगे एक हजार कार्यकर्ता। सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का लिया संकल्प।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:30 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 11:30 AM (IST)
महानगर जदयू की 62 सदस्यीय कमेटी गठित, संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद Muzaffarpur News
महानगर जदयू की 62 सदस्यीय कमेटी गठित, संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। महानगर जदयू की समीक्षा बैठक में कमेटी का विस्तार किया गया। समीक्षा बैठक में पटना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की रणनीति बनी। 61 सदस्यों वाली कमेटी में 9 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 10 सचिव व 31 सदस्यों को कार्यकारिणी मेें जगह मिली। महानगर जदयू अध्यक्ष अम्बरीश कुमार ने बताया कि नए पदाधिकारियों से आने वाले दिन में संगठन को मजबूती मिलेगी।

कार्यकर्ता सम्मेलन

पटना में एक मार्च को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एक हजार सदस्य भाग लेंगे। समीक्षा बैठक में पार्टी नेता डॉ.आसमा परवीन, जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी, शिशिर कुमार नीरज, रामाशंकर सिंह, अमरनाथ चंद्रवंशी, डा.शब्बीर अब्बास, राजेंद्र पटेल, किरण देवी महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

संगठन में इनको जवाबदेही

उपाध्यक्ष पद पर हर्षवर्द्धन ठाकुर, धनंजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, अंजार, राजीव केजरीवाल, रामेश्वर प्रसाद सोनी, धीरज धवन, पप्पू कुमार पांडेय व प्रवक्ता शिशिर कुमार नीरज को मनोनीत किया गया। महासचिव पद पर प्रेमनाथ पटेल, रीतेश रंजन गुप्ता, घनश्याम पटेल, अजय पटेल, गौतम तालूकदार, राज सिन्हा, उबैद राजा, रजनीश कुमार, सौरभ कुमार सिंह, मजफूज खान तो कोषाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार तुलस्यान को मनोनीत किया गया।  

राजद कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर किया गया विचार

सीतामढ़ी के मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 फरवरी को नेहरू भवन डुमरा में आयोजित राजद कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह में प्रखंड से सक्रिय राजद कार्यकर्ता की उपस्थिति सुनिश्चित हो। वही, सम्मेलन को सफल बनाने के लिए  बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया। अध्यक्ष सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपने-अपने गांव, मोहल्ले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में शामिल होने की अपील की। बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया राम नारायण यादव, इलियास अंसारी, किशोरी राय, हिमांशु शेखर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, रामाशंकर राय, बिंदेश्वर राय सहित अन्य पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 
chat bot
आपका साथी