Army recruitment 2019 : सोल्जर टेक्निकल पद के लिए 4581 अभ्यर्थी लगा रहे दौड़

Army recruitment 2019 मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी पश्चिम चंपारण मधुबनी समस्तीपुर शिवहर पूर्वी चंपारण और दरभंगा के अभ्यर्थी पहुंचे। अब तक 64 अभ्यर्थी दौड़ में हो चुके हैं सफल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 11:22 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 11:22 AM (IST)
Army recruitment 2019 : सोल्जर टेक्निकल पद के लिए 4581 अभ्यर्थी लगा रहे दौड़
Army recruitment 2019 : सोल्जर टेक्निकल पद के लिए 4581 अभ्यर्थी लगा रहे दौड़

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। चक्कर मैदान में सेना बहाली के दूसरे दिन आठ जिलों के 4581 अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। गुरुवार को सोल्जर टेक्निकल पद के लिए मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण और दरभंगा के अभ्यर्थी दौड़ लगा रहे हैं। बुधवार शाम से ही अभ्यर्थियों के चक्कर मैदान में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। रात ढ़ाई बजे ही इनलोगों को मैदान में बहाली प्रक्रिया के लिए प्रवेश कराया गया। इस दौरान प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात की जांच के बाद बैच नंबर दिया गया। इसी आधार पर इनको रनिंग ट्रैक पर ले जाया गया।

चक्कर मैदान में सेना बहाली के पहले दिन सिपाही फार्मा पद पर भर्ती के लिए 20 अभ्यर्थियों में से सिर्फ एक सफल हुआ। इस पद के लिए बिहार-झारखंड के 49 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। बुधवार को इसमें से 20 अभ्यर्थी चक्कर मैदान में बहाली के लिए पहुंचे। इसमें से सात अभ्यर्थी प्रमाण पत्र पूरा नहीं होने पर दौड़ शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए।

13 अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए मैदान में भेजा गया। इसमें से सिर्फ तीन अभ्यर्थी सफल हुए। ये बिंब खींचना, लांग जंप और जिगजैग में तीनों पास हुए, लेकिन शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जांच में दो अभ्यर्थी बाहर हो गए।

 मेडिकल जांच के लिए सिर्फ एक अभ्यर्थी का चयन हुआ। वह आरा जिले का रहने वाला है। सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में बहाली प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। पूरे मैदान में सीसी कैमरे से नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी