Darbhanga Coronavirus Update: DMCH में कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाए गए 200 बेड, कुल संख्या हुई 356

Darbhanga Coronavirus News Update डीएमसीएच प्रशासन ने सोमवार को कोरोना के 136 बेड से बढ़ाकर 356 बेड का इंतजाम कर दिया गया है। बताया गया है कि बीएससी नर्सिंग कॉलेज के बाद अब इसके नए छात्रावास में अतिरिक्त 220 बेड आवंटित किया गया है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:55 PM (IST)
Darbhanga Coronavirus Update: DMCH में कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाए गए 200 बेड, कुल संख्या हुई 356
DMCH में कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाए गए 200 बेड।

दरभंगा, जागरण संवाददाता। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में मरीजों के बेड की संख्या बढ़ाई गई है। जिला और डीएमसीएच प्रशासन ने सोमवार को कोरोना के 136 बेड से बढ़ाकर 356 बेड का इंतजाम कर दिया गया है। बताया गया है कि बीएससी नर्सिंग कॉलेज के बाद अब इसके नए छात्रावास में अतिरिक्त 220 बेड आवंटित किया गया है। इसके अलावा पहले 115 बेड बीएससी नर्सिंग कॉलेज के भवन में चल रहा है। बताया गया है कि कॉलेज के नए भवन में पहले से ही आइसोलेशन वार्ड और एचडीयू चल रहा है। 

इसके अलावा अतिरिक्त इस कॉलेज के छात्रावास में आइसोलेशन वार्ड के मरीजों को भर्ती शुरू है। सभी बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त है। इन दोनों भवनों में लिफ्ट की सुविधा है। यहां के कमरों को सभी बुनियादी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इधर छात्रावास के नए भवन में सर्जरी और हड्डी रोग के मरीज भर्ती हो रहे थे। दोनों वार्डों के मरीजों को यहां से सर्जरी के मरीजों को नाक, कान एवं गला विभाग के वार्ड में और हड्डी रोग के मरीजों को कैंसर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना बेड के इजाफा के बाद इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को अब इमरजेंसी वार्ड में घंटों प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। नहीं ऐसे मरीजों को निजी नर्सिंग होम के लिए पलायन करना होगा। 

तीसरी बार हुआ बेड का विस्तारीकरण

कोरोना के दूसरे लहर में यहां पहले 109 बेड आवंटित किए गए। दूसरी बार 136 बेड किया गया। तीसरी बार यह आवंटन 136 से बढ़कर अब 356 पर पहुंच गया है।  इसके पहले रोज मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती को लेकर इमरजेंसी वार्ड में डेढ दर्जन मरीजों को प्रतीक्षा करनी पड़ती थी।

पहले चरण में दोनों भवन कोरोना के लिए थे आवंटित 

बता दें कि कोरोना के पहले चरण में बीएससी नर्सिंग कॉलेज और उसके छात्रावास भवन को कोरोना मरीजों के लिए आवंटित था। कोरोना के पहले चरण के कुछ माह बाद कोरोना काल में नरमी आई। इसी बीच उधर जर्जर सर्जिकल भवन से मरीजों को बीएससी नर्सिंग छात्रावास में शिफ्ट कर दिया। इसके कारण कोरोना काल के दूसरे चरण में मरीजों के भर्ती के लिए बेड कम पड़ गया है। 

इस संबंध में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. ओपी गिरि ने कहा कि कोटसर्जरी और हड्डी विभाग के विभागाध्यक्षों को बीएससी नर्सिंग छात्रावास से मरीजों को ईएनटी और कैंसर के नए भवन में शिफ्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं। अब यहां मरीजों के लिए सीधे भर्ती के लिए परेशानी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी