प्रतिरोध मार्च को जनसंपर्क

मुजफ्फरपुर। आठ फरवरी को समाहरणालय पर आहूत किसान मजदूर प्रतिरोध मार्च को लेकर हम के प्रदेश सचिव प्रमो

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 12:58 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 12:58 AM (IST)
प्रतिरोध मार्च को जनसंपर्क

मुजफ्फरपुर। आठ फरवरी को समाहरणालय पर आहूत किसान मजदूर प्रतिरोध मार्च को लेकर हम के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्रि्वत करने का आग्रह किया गया। उनके साथ पवन चौधरी, लखींद्र सहनी, शिवजी पासवान, शिवचंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, चंदन सहनी आदि थे। मड़वन : मार्च को लेकर किसान नेता दीपनारायण सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसंर्पक अभियान चलाया गया। इस क्रम में कई गांवों में बैठक कर लोगों से मार्च में शरीक होने को कहा गया। मोतीपुर : मोतीपुर स्थित आइवी में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की बैठक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें आठ फ़रवरी को आहूत प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजेश वर्मा, अनारसी महतो, शिवबालक सहनी अन्य मौजूद थे।

दाई के साथ मारपीट

करजा थाना क्षेत्र के मकदुमपुर कोदरिया में दाई का काम करने वाली महिला को जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट की गई। इस संबंध में जस्मतीया देवी ने कुंभकरण चौहान, विनोद चौहान, लक्ष्मण चौहान सहित सात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अवणी भूषण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मुखिया को पत्‍‌नी शोक

कुढ़नी प्रखंड की चैनपुर वाजिद पंचायत के मुखिया मो. आरिफुर रहमान की पत्‍‌नी का इंतकाल इलाज के दौरान पटना में हो गया। निधन पर डिप्टी मेयर माजिद हुसैन, धर्मेद्र कुमार अबोध, उपप्रमुख अली रजा, मुखिया पति प्रमोद कुमार शर्मा, गुलाम मुर्तुजा, पंकज कुमार तरुण, मो. शफीर आलम, डॉ. सनत कुमार आदि ने शोक जताया है।

chat bot
आपका साथी