मुजफ्फरपुर में 13 नए इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, जानें किन क्षेत्रों को किया गया प्रतिबंधित

Muzaffarpur Containment Zone स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर एसडीओ पूर्वी ने जारी किया आदेश। प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगाकर गश्ती का दिया निर्देश।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 10:01 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में 13 नए इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, जानें किन क्षेत्रों को किया गया प्रतिबंधित
मुजफ्फरपुर में 13 नए इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, जानें किन क्षेत्रों को किया गया प्रतिबंधित

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमित के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर जिले के 13 नए जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। संबंधित प्रखंडों के सीओ को सभी कंटेनमेंट जोन को बांस-बल्ला से घेरकर प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी कंटेनमेंट जोन में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की डयूटी लगाई है, जो गश्ती करेंगे।

 जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उनमें शहरी इलाके व मुशहरी प्रखंड के खबड़ा, छोटी सरैयागंज, सुस्ता, छोटी कल्याणी, सिकंदरपुर, चैनपुर, गोलाबांध रोड, गरीबा, आरएफएसएल लैब से लॉ कॉलेज तक, मुशहरी वार्ड नंबर 47 के आसपास का क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा सकरा के फरीदपुर के आसपास का क्षेत्र, कटरा के धनौर के आसपास का क्षेत्र और  बोचहां में रघुनाथपुर वार्ड नंबर छह के आसपास का क्षेत्र शामिल है।  

chat bot
आपका साथी