4.5 लाख रुपये का गबन पीआरएस से होगी वसूली

मुजफ्फरपुर : कुढ़नी की चंदहट्टी पंचायत में मनरेगा राशि के गबन में पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) व मुखि

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 01:10 AM (IST)
4.5 लाख रुपये का गबन पीआरएस से होगी वसूली

मुजफ्फरपुर : कुढ़नी की चंदहट्टी पंचायत में मनरेगा राशि के गबन में पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) व मुखिया पर गाज गिर गई है। मनरेगा लोकपाल रमेंद्र नाथ राय के आदेश के बाद पीआरएस रानी संयुक्ता से गबन के चार लाख 59 हजार रुपये की वसूली की जाए। यह राशि 12 फीसद सूद समेत वसूल की जाएगी। इसके अलावा उक्त पीआरएस की संविदा रद करते हुए उसे सेवामुक्त करने का भी आदेश दिया गया है। वहीं पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आदेश दिया गया है। इसके बाद प्राथमिकी की कार्रवाई की गई है।

मालूम हो कि लोकपाल ने अपने आदेश में कहा था कि मानवीय भूल का नाम देकर गबन को ढंकने का प्रयास किया गया। जबकि इस लूट में मुखिया, पीआरएस व कनीय अभियंता बराबर के दोषी हैं। सभी की मिलीभगत से मनरेगा की चार लाख 59 हजार 788 रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई। गलत तरीके से लोगों के नाम जोड़े गए। यहां तक कि किसान सलाहकार के खाते में भी मजदूरी राशि का भुगतान कर दिया गया। लोकपाल ने इस बात का भी जिक्र किया था कि चुनाव जीतने के बाद मुखिया के पास एकाएक काफी संपत्ति आ गई। करोड़ों की हाइवा, जेसीबी मशीन समेत अन्य गाड़ियां आ गई। इससे यह दिखता है कि या तो मुखिया ने शपथ पत्र गलत दिया या पद संभालने के बाद उनकी संपत्ति बढ़ गई।

chat bot
आपका साथी