मुख्य सड़कों की सफाई को बनेगा अलग अंचल

मुजफ्फरपुर : शहर के मुख्य सड़कों की सफाई के लिए अब विशेष व्यवस्था होगी। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 01:42 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 01:42 AM (IST)
मुख्य सड़कों की सफाई को बनेगा अलग अंचल

मुजफ्फरपुर : शहर के मुख्य सड़कों की सफाई के लिए अब विशेष व्यवस्था होगी। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा अलग अंचल का गठन किया जा रहा है। अगले सप्ताह नए अंचल के माध्यम से मुख्य सड़कों की सफाई शुरू की जाएगी। वहीं निगम के सभी सफाई वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। ताकि चालक अपनी मनमानी नहीं कर सकें। पूरे शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को लागू किया जाएगा। सफाई कर्मियों को संसाधनों से लैश किया जाएगा।

निगम का खाली खजाना भरने के बाद अब नगर आयुक्त शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद में लगे हैं। साफ, स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने को बड़े पैमाने पर संसाधन जुटाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त के अनुसार निगम द्वारा दो सौ कूड़ादान, एक सौ रिक्शा, एक सौ हाथ ठेला, बीच ऑटो टिपर, एक कंपेक्टर की खरीद की जा रही है। इसके लिए राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। वहीं खराब ट्रैक्टरों को ठीक करा लिया गया है। अब निगम के पास चालू हालत में 38 टै्रक्टर उपलब्ध हैं। कूड़ा शहर से दूर डंप किया जाएगा। जरुरत पड़ने पर कूड़ा डंप करने के लिए निगम जमीन खरीदेगा।

---------------------

बेहतर काम के लिए सम्मानित होंगे पांच सफाईकर्मी

मुजफ्फरपुर : नगर निगम के इतिहास में पहली बार नाला उड़ाही में बेहतर काम करने वाले पांच सफाईकर्मियों को सम्मनित किया जाएगा। सम्मान के रूप मे पांचों कर्मचारियों को दो-दो हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना है उनमें मो. असलम, रामू मल्लिक, देवा, सूरज राम एवं मुकेश मल्लिक शामिल है। बताते चले की कटही पुल नाला की सफाई में पांचों कर्मचारियों ने बेहतर काम किया है। उनकी मेहनत का फल है कि रेलवे टै्रक की नीचे बना नाला पूरी तरह से साफ किया गया है। वहीं काम में बेहतर संयोजन के लिए अंचल निरीक्षक अशोक कुमार, मेट अभय कुमार एंव कमल किशोर को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

-------------------

कटरी पुल नाला की हुई जड़ से उड़ाही

मुजफ्फरपुर : सुपर शकर मशीन एवं सफाईकर्मियों की मेहनत रंग लाई। कटही पुल रेलवे टै्रक के नीचे बने नाला की पहली बार जड़ से उड़ाही की गई। इससे शहर के उत्तरी एवं पूर्वी भाग में होने वाले जलजमाव से शहरवासियों को राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी