मनियारी में चार बाइक समेत पांच लुटेरे धराए

मुजफ्फरपुर : थाना क्षेत्र के महंत मनियारी स्थित हाई स्कूल चौक के समीप पान दुकानदार की दिलेरी से बाइ

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 01:24 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 01:24 AM (IST)
मनियारी में चार बाइक समेत पांच लुटेरे धराए

मुजफ्फरपुर : थाना क्षेत्र के महंत मनियारी स्थित हाई स्कूल चौक के समीप पान दुकानदार की दिलेरी से बाइक लुटेरा गिरोह का सरगना ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा। तीन युवक एक बाइक से रविवार की देर रात पान दुकान पर पहुंचे व ठंडा की मांग की। दुकानदार मनियारी निवासी शत्रुध्न प्रसाद सिंह उर्फ ननकी सिंह जैसे ही ठंडा लेने मुड़े, दो अपराधियों ने देसी कट्टा दिखाते हुए दुकान में रखे पैसे लूटने का प्रयास किया। इस दौरान ननकी सिंह घायल हो गए। अपराधियों ने उससे दो लाख रुपये की मांग की। वे कुछ समझ पाते, इससे पूर्व ं अपराधी ने फाय¨रग की जो मिस फायर कर गया और वे बाल- बाल बच गए। इतने में शोरगुल सुनकर लोग जग गए । अपराधियों को बाइक पर बैठकर भागते देखा तो ठंडा की बोतल से बाइक सवार अपराधी के सिर पर वार कर दिया जिसके बाद दोनों जमीन पर गिर गए। इतने में तीनों को ग्रामीणों ने दबोच मनियारी पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष सह आइपीएस अधिकारी विशाल शर्मा ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन ग्लैमर बाइक सहित एक पैशन प्रो के साथ अलग- अलग स्थानों से दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सत्येंद्र कुमार उर्फ भूलन राय, धर्मेंद्र कुमार राम, रकटु साह उर्फ रामनाथ साह, तीनों कुढ़नी थानाक्षेत्र के केरमाडीह व नयाटोला गांव निवासी हैं। वहीं, मुशहरी थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी मंटु राम सहित मुजफ्फरपुर के सातपुरा निवासी मो. फिरोज को एक देसी कट्टा, पिस्टल, सिक्सर रिवाल्वर, व सात गोलियों के साथ मोटरसाइकिल समेत पकड़ा गया। भी बरामद किया।

----------बयान ----

- मनियारी व बरुराज पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार अपराधियों के ठिकाने से हथियार व कई वाहन जब्त किए गए है। पूछताछ व निशानदेही पर कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है।

रंजीत कुमार मिश्रा, एसएसपी

-----------------

chat bot
आपका साथी