पंचायत रोजगार सेवकों का आंदोलन रहेगा जारी

जासं, मुजफ्फरपुर : बिहार स्टेट पंचायत रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि जब तक सरक

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 08:52 PM (IST)
पंचायत रोजगार सेवकों  का आंदोलन रहेगा जारी

जासं, मुजफ्फरपुर : बिहार स्टेट पंचायत रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि जब तक सरकार इन लोगों को पंचायत सचिव के पद पर समायोजित नहीं करती है, आंदोलन जारी रहेगा। वह संघ की ओर से सोमवार को समाहरणालय परिसर में आहूत धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। बताया कि वर्ष 2007 में ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 2 हजार के मानदेय पर इन लोगों की नियुक्ति हुई थी। अभी इस महंगाई के समय में भी इन्हें मात्र 54 सौ रुपये मानदेय का भुगतान किया जा रहे हैं। सभा को सुबोध कुमार, महेश कुमार, श्याम कुमार, रविशंकर सिंह, नीतीश कुमार, प्रवीर गौरव, श्रवण कुमार, प्रकाश कुमार, पंकज कुमार, उमेश सिंह, संजीव कुमार, रामप्रवेश महतो आदि ने संबोधित किए।

chat bot
आपका साथी