'आधुनिक विकास में कंप्यूटर उपयोगी'

जासं, मुजफ्फरपुर : आधुनिक राष्ट्रीय, सामाजिक व वैयक्तिक विकास मे कंप्यूटर उपयोगी है। वर्तमान परिवेश

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 01:06 AM (IST)
'आधुनिक विकास में कंप्यूटर उपयोगी'

जासं, मुजफ्फरपुर : आधुनिक राष्ट्रीय, सामाजिक व वैयक्तिक विकास मे कंप्यूटर उपयोगी है। वर्तमान परिवेश में इसका ज्ञान सबके लिए जरुरी है। इससे नित्य नए विषयों को सीखने में मदद मिलती है। उक्त बातें पूर्व कुलपति डॉ. आइसी कुमार ने शुक्रवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज में आयोजित 21 दिवसीय शीतकालिन स्पेशल विंटर स्कूल के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन इसका अभ्यास करने की सलाह दी। मानवाधिकार की महत्ता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिकार पाने के लिए मानव को अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरुकता होनी चाहिए। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रतिकुलपति डॉ. प्रभा किरण ने उच्च शिक्षा की गिरती गुणवत्ता के प्रति छात्रों व शिक्षकों को सचेत किया। प्राथमिक शिक्षा के सुधार हेतु भी लोगों को उन्मुखीकरण किया। समारोह की शुरुआत रामेश्वर महाविद्यालय के संस्कृत प्राध्यापक डॉ. व्यासनंदन शास्त्री के चतुर्वेदिय वैदिक मंत्रोच्चारण से शुरु हुआ। एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक डॉ. विजयेन्द्र प्रसाद सिंह ने समागत अतिथियों, विद्वजनों, प्रतिभागियों के प्रति स्वागत भाषण किया। कार्यक्रम के समन्वयक सीकेपी शाही ने इस कोर्स के 21 दिवसीय रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

chat bot
आपका साथी