Coronavirus Muzaffarpur Update: मुजफ्फरपुर में 24 घंटे में मिले 120 पॉजेटिव केस, 56 ने जीती कोरोना की जंग

निगम पार्षद संजीव चौहान के संपर्क में आने वाले दो दर्जन से ज्यादा व सदर असपताल का एक डाटा आपरेटर मिला संक्रमित। तीन बजे तक लिया जाएगा नमूना शाम में बंटेगी रिपोर्ट।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 10:39 PM (IST)
Coronavirus Muzaffarpur Update: मुजफ्फरपुर में 24 घंटे में मिले 120 पॉजेटिव केस, 56 ने जीती कोरोना की जंग
Coronavirus Muzaffarpur Update: मुजफ्फरपुर में 24 घंटे में मिले 120 पॉजेटिव केस, 56 ने जीती कोरोना की जंग

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले में आज 120 कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं 56 लोग कोरोना की जंग जीत ली। निगम पार्षद संजीव चौहान के संपर्क में आने वाले दो दर्जन से ज्यादा तथा सदर अस्पताल का एक डाटा ऑपरेटर संक्रमित मिला है। जिला प्रशासन साहू रोड को कंटेंटमेंट जोन बनाने की तैयारी में जु गया है। एसकेएमसीएच प्रचार्य डा.विकास कुमार ने बताया कि उनके यहां 351 नमूना की जांच की गई।

 वही जिला संचारी व कोविड के नोडल पदाधिकारी डा.अमिताभ सिन्हा ने बताया कि आज 148 नमूना की जांच की गई। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में शिविर लगाकर 25 लोगों का नमूना संग्रह किया गया। इधर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.विनय शर्मा ने बताया कि अब सुबह से तीन बजे तक नमूना संग्रह हो्रा। तीन बजे के बाद नमूना की जांच रिपोर्ट दी जाएगी। उनहोंने कहा कि जिला कंट्रोल रूम से कोरोना संंबंधी जानकारी के साथ-साथ टेलीमेडिसीन्स के जरिए चिकित्सीय परामर्श भी लिया जा सकता है।

 जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि एसकेएमसीएच व जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए जांच में 120 लोग पॉजिटिव मिले है। इधर निगम पार्षद केपी पप्पू ने एसकेएमसीएच में कोरोना मरीज के साथ अछूत व्यवहार की खबर पर संज्ञान लेने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि एसकेएमसीएच की इलाज व्ववस्था मजबूत होने से चिकित्सक के सारे समाज के लोगों के इलाज मे लाभ मिलेगा।

सदर अस्पताल कोरोना कंट्रोल रूम से करें संपर्क

0621--2266050-51--52--53--54--55--56--58

0621---2266059--60--61--62--63--64--65--66--67--68--69-70-71

180034656158

दैनिक जागरण को बताएं

कोरोना के इलाज व जांच के संबंध में अगर कहीं परेशानी हो तो दैनिक जागरण के मोबाइल नम्बर 9431270044 पर बताएं। हम आपकी समस्या को वरीय अधिकारी तक पहुंचाने में मदद करेंगे।

chat bot
आपका साथी