कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले ..

मुजफ्फरपुर, संवाद सहयोगी : 'कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले ..' गाने पर छात्राओं ने नृत्य से ऐसा

By Edited By: Publish:Sun, 18 Jan 2015 01:08 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jan 2015 01:08 AM (IST)
कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले ..

मुजफ्फरपुर, संवाद सहयोगी : 'कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले ..' गाने पर छात्राओं ने नृत्य से ऐसा समां बांधा कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

मौका था एमडीडीएम कॉलेज के बीसीए विभाग में शनिवार को फ्रेसर मीट के आयोजन का।

इस अवसर पर बीसीए थर्ड सेमेस्टर व सेकेंड सेमेस्टर की छात्राओं ने फ‌र्स्ट सेमेस्टर की छात्राओं का स्वागत किया। बाद में छात्राओं के बीच चार राउंड में प्रतियोगिता हुई। प्रथम राउंड में छात्राओं का परिचय करवाया गया। द्वितीय में लॉटरी सिस्टम से गीत- गजलों की प्रस्तुति हुई। तीसरे राउंड में स्त्री की दशा और दिशा पर सभी ने विचार व्यक्त किए। वहीं, चौथे राउंड में पारंपरिक भारतीय परिधान में छात्राओं ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। दहेज पर लघु नाटिका की प्रस्तुति छात्राओं के दिल को छू गई। प्रतियोगिता में सलोनी मिस फ्रेशर बनी। वहीं, स्नेहा व ऋचा क्रमश: प्रथम व द्वितीय रनर अप रहीं। प्रारंभ में समारोह का उद्घाटन करते हुए प्राचार्या ममता रानी ने कहा कि पढ़ाई के साथ इस तरह के आयोजन से आपसी संबंध प्रगाढ़ होते हैं। प्रतिभा के विकास के साथ आत्मविश्वास जगता है। उन्होंने नवआगंतुक छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना की। मौके पर कोर्स समन्वयक डॉ. भवानी दास, डॉ. सिम्मी, डॉ. निशा, डॉ. रेणु, डॉ. अंजली, रेखा भारती, डॉ. मिनु मनोहर, नवीन कुमार, शमशीर, नवनीत, आनंद, एसके वर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी