अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जासं, मुजफ्फरपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर थाने में शा

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 08:38 PM (IST)
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जासं, मुजफ्फरपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर थाने में शांति-समिति की बैठक हुई। बैठक में तालाब घाट पर पुतला फूंकने व पटाखे छोड़ने पर रोक लगाते हुए ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी अनुपम कुमार एवं एसएसपी ने कहा कि हर हाल में शांति-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। लोगों से प्रशासन के कार्यो में सहयोग की अपील की। कहा, छठ सामाजिक समरसता व सद्भाव का पर्व है। प्रशासन सजग है और गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। कहा, छठ क्षेत्र का बहुत बड़ा पर्व है। घाटों पर हजारों की संख्या में व्रती व श्रद्धालु जमा होते हैं। ऐसे में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। नदी-तालाब में बैरिकेडिंग करने का काम जारी है, ताकि व्रतियों को अ‌र्घ्य देने में कठिनाई न हो। एहतियात के तौर पर जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान समिति के सदस्यों ने छठ के दौरान आने वाली समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। कहा, कई घाटों पर अब तक सफाई नहीं हो सकी। घाट जाने वाले रास्ते में भी गंदगी का अंबार लगा है। सिकंदरपुर घाट के दलदल होने की स्थिति में घरों व वैकल्पिक घाटों पर ही छठ पूजा की सलाह दी गई।

chat bot
आपका साथी