विवि के पांच सौ से अधिक शिक्षकों की प्रोन्नति प्रभावित

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 05:32 PM (IST)
विवि के पांच सौ से अधिक  
शिक्षकों की प्रोन्नति प्रभावित

जासं, मुजफ्फरपुर : कालबद्ध प्रोन्नति नहीं देने के सरकार के निर्णय से 500 से अधिक शिक्षक प्रभावित होंगे। बहुत दिनों से विवि से कालबद्ध प्रोन्नति की मांग शिक्षकों द्वारा की जा रही थी। सिंडिकेट के एजेंडा में प्रमोशन को शामिल नहीं किए जाने पर शिक्षक संघों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। सूत्र बताते हैं कि इसी कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। पिछले कुछ दिनों से उच्च शिक्षा विभाग पर दबाव भी बनाया जा रहा था। शिक्षकों की टोली पटना में जमा थी। जिसका जो भी कनेक्शन था, उसे आजमाया गया। इसके बावजूद सरकार के इस फैसले से उन्हें निराशा हाथ लगेगी। इधर, कालबद्ध प्रोन्नति को लेकर विवि की ओर से राज्य सरकार से मार्गदर्शन भी मांगा गया था। निर्देश का इंतजार था। ज्ञात हो कि कालबद्ध प्रोन्नति 80 के दशक में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई थी। सितंबर 1995 में इस स्कीम को बंद कर दिया गया। शिक्षकों ने इसे अपना अधिकार बताया। कई शिक्षक मामले को लेकर राजभवन व हाई कोर्ट गए।

chat bot
आपका साथी