विशेष परीक्षा 11 सितंबर से

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 01:00 AM (IST)
विशेष परीक्षा 11 सितंबर से

जासं, मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के स्नातक के छात्रों के लिए विशेष परीक्षा की घोषणा कर दी गई है। कुलसचिव डॉ. विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि 2 से 6 सितंबर तक फॉर्म भराया जाएगा। 11 सितंबर से परीक्षा होगी। परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित किया जाएगा। इधर, परीक्षा को लेकर दिनभर विवि में गहमागहमी रही। तमाम अधिकारियों ने प्रोवीसी डॉ. प्रभा किरण की अध्यक्षता में देर तक माथापच्ची की। मुख्य मुद्दा था कि केवल पार्ट थ्री पास वाले परीक्षा देंगे या अन्य भी। इस पर परीक्षा नियंत्रक की अलग राय थी तो अन्य अधिकारियों की अलग। जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो यह कहकर बैठक समाप्त कर दी गई कि कुलपति डॉ. पंडित पलांडे के आने पर ही निर्णय होगा। बैठक में कुलसचिव, प्रॉक्टर डॉ. एके श्रीवास्तव, डीएसडब्ल्यू डॉ. विनोद प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार सिंह, विकास अधिकारी डॉ. कल्याण कुमार झा, कॉलेज निरीक्षक डॉ. मोहन प्रसाद, डॉ. आरपी महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी