दोस्तों ने की एमबीए छात्र की हत्या

By Edited By: Publish:Mon, 18 Aug 2014 01:23 PM (IST) Updated:Mon, 18 Aug 2014 01:23 PM (IST)
दोस्तों ने की एमबीए छात्र की हत्या

बेतिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अवरैया में एक एमबीए छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस हत्या के लिए जिम्मेवार युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। हत्या का शिकार सुभाष कुमार चौरसिया दिल्ली के एक संस्थान से एमबीए की अंतिम परीक्षा देकर आठ अगस्त को अवरैया स्थित अपने घर आया था। सुभाष के पिता ललन प्रसाद चौरसिया रामरूप गोस्वामी कॉलेज में लेखापाल हैं। घटना के संबंध में उन्होंने पुलिस को बताया है कि जन्माष्टमी की रात सुभाष के दो दोस्त राजकुमार शर्मा और बंटी यादव उनके घर आए। जन्माष्टमी मेला घुमाने की बात कहकर सुभाष को अपने साथ ले गए। शाम में करीब सात बजे सुभाष के दिल्ली के किसी दोस्त ने मोबाइल पर रिंग किया। तब सुभाष ने अपने उस दोस्त को बताया कि उस समय वह चेक पोस्ट स्थित किसी बीयर बार में बैठा है। रात में घर लौटेगा। फिर रात में करीब सवा नौ बजे सुभाष का छोटा भाई संजय ने सुभाष के मोबाइल पर रिंग किया तो सुभाष के बदले राजकुमार शर्मा ने मोबाइल पर बात की। राजकुमार ने यह बताया कि सुभाष का एक्सीडेंट हो गया है। शीघ्र एमजेके अस्पताल पहुंचो। छोटा भाई जब अस्पताल पहुंचा तो वहां सुभाष की लाश पड़ी देखी। सिर पर 75 नंबर की गंजी को बैंडेज की तरह लपेट कर रखा गया था। दोस्तों ने ही सुभाष का शव गांव स्थित उसके घर पर पहुंचाया। साथ ही उसके भाई को यह भी हिदायत दी कि बिना हल्ला हंगामा के सुबह होते ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाए। दिल्ली वाले दोस्त ने ही जब सुबह में मोबाइल पर सुभाष के पिता से बात की तब घरवालों को बीयर बार में बैठे होने की बात मालूम हुई। तब घरवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के आने के बाद ही चाकू मारकर हत्या का खुलासा हुआ। मुफस्सिल थाने के बानूछापर ओपी के प्रभारी सुदामा राम ने बताया कि दोस्तों ने ही दोस्त की जान ली है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी