स्प्रिट लदा टैंकर जब्त, एक धराया

By Edited By: Publish:Sun, 17 Aug 2014 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 17 Aug 2014 01:09 AM (IST)
स्प्रिट लदा टैंकर  
जब्त, एक धराया

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सरैया थाना क्षेत्र के मंगौली के निकट से स्प्रिट लदे टैंकर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियोग दर्ज कर रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बताया गया है कि शुक्रवार को गुप्त सूचना के आलोक में उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमार दल ने कार्रवाई कर टैंकर (एनएल02के-0303) को जब्त किया। वहां से मो. अजीज को हिरासत में लिया गया है। साथ ही उसी ठिकाने से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। स्प्रिट निकालने के लिए रखे गए तीन गैलन, पाइप व पंप भी जब्त किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि अवैध शराब के निर्माण के लिए स्प्रिट लदा टैंकर को लाया गया था। टैंकर के चालक व खलासी फरार हो गए। छापेमार दल ने बताया कि लगभग डेढ़ हजार लीटर स्प्रिट टैंकर में है। छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद, नीलकमल, भिखारी कुमार, रामेश्वर टुड्डू समेत अन्य शामिल थे। इस संबंध में कोलकाता के एसबीपी लिकर प्राइवेट लिमिटेड, टैंकर मालिक, चालक वीरेंद्र महतो और मोटरसाइकिल के मालिक संतोष महतो को अभियुक्त बनाया गया हैं। रिकार्ड पर गौर करें तो अवैध शराब के धंधेबाजों के लिए पश्चिमी क्षेत्र सेफ जोन बना हुआ है। बावजूद स्थानीय थाने की पुलिस इन्हें पकड़ने में रुचि नहीं दिखा रही है। बताते चलें कि गत दिनों पश्चिमी क्षेत्र में नकली शराब के सेवन से एक ही दिन में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बावजूद पश्चिमी इलाके में अवैध शराब का धंधा बंद नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी