ट्रेनों में नो रूम, लौटना मुश्किल

By Edited By: Publish:Wed, 30 Oct 2013 02:30 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2013 02:31 AM (IST)
ट्रेनों में नो रूम, लौटना मुश्किल

मुजफ्फरपुर, संसू : दीपावली व छठ पर्व में यात्रियों को घर आने से पहले लौटने की चिंता सताने लगी है। परदेस से आने व जाने वाली ट्रेनों के एसी व स्लीपर में यात्रियों को कंफर्म व वेटिंग टिकट नहीं मिल रहे हैं। यात्रियों ने तत्काल के लिए एजेंट के पास एडवांस बुकिंग करवाना शुरू कर दिया है। इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में रहने वाले बालूघाट निवासी राहुल कुमार व सरोज कुमारी ने दूरभाष पर बताया कि कॉलेजों व विश्वविद्यालय में छुट्टी होने वाली है। बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग पर भी आफत है। किसी तरह पर्व में तो चले आएंगे, लेकिन वापस लौटने के लिए टिकट नहीं है।

सीनियर डीसीएम ने कहा कि पर्व के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चल रही है। इसकी संख्या बढ़ाने पर विचार चल रहा है।

20 नवंबर तक जाने वाली ट्रेनों में नो रूम

-दिल्ली से आने व जाने वाली ट्रेनें

सप्तक्रांति - नो रूम

बिहार संपर्क क्रांति - नो रूम

वैशाली - नो रूम

स्वतंत्रता सेनानी - नो रूम

अवध असम एक्सप्रेस - नो रूम

अवध एक्सप्रेस - नो रूम

पोरबंदर एक्सप्रेस - नो रूम

यशवंतपुर एक्सप्रेस - नो रूम

सूरत एक्सप्रेस - नो रूम

पवन एक्सप्रेस - नो रूम

ग्वालियर मेल - 200 वेटिंग

टाटा छपरा - 100 वेटिंग

मिथिला एक्सप्रेस - 210 वेटिंग

पूजा स्पेशल-------

04502 पूजा स्पेशल ट्रेन - 150 वेटिंग (चंडीगढ़ से कटिहार)

04501 पूजा स्पेशल ट्रेन - 100 वेटिंग (कटिहार से चंडीगढ़)

04024 पूजा स्पेशल ट्रेन - 120 वेटिंग (दरभंगा से दिल्ली)

इन स्पेशल ट्रेन उपलब्ध है सीट--

- 01049 व 01050 पूजा स्पेशल साप्ताहिक प्रत्येक मंगलवार को (लोकमान्य तिलक से जयनगर)

- 01057 व 01058 स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक बुधवार को (लोकमान्यतिलक से मुजफ्फरपुर)

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी