राजद नेताओं ने क्वारंटाइन कैंपों की स्थिति पर उठाए सवाल

मुंगेर । राजद नेताओं ने क्वारंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अविलंब व्यवस्था में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 06:55 PM (IST)
राजद नेताओं ने क्वारंटाइन कैंपों की स्थिति पर उठाए सवाल
राजद नेताओं ने क्वारंटाइन कैंपों की स्थिति पर उठाए सवाल

मुंगेर । राजद नेताओं ने क्वारंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अविलंब व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की। राजद जिलाध्यक्ष डॉ. देवकीनंदन सिंह, राजद राज्य परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव, प्रवक्ता मंटू शर्मा, उपाध्यक्ष संजय पासवान, जिला महासचिव गजेंद्र कुमार हिमांशु उर्फ अरविद यादव आदि ने कहा कि प्रवासियों के रहने वाले क्वारंटाइन सेंटर का हाल बदहाल है। केंद्रों पर न खाने पीने का इंतजाम है और न ही शौचालय कर। भीषण गर्मी में क्वारंटाइन सेंटर पर पंखे तक की व्यवस्था नहीं की गई है। राजद नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए श्रमिक कानून की भी आलोचना की। राजद नेताओं ने कहा कि श्रमिकों से आठ घंटे के बदले 12 घंटे काम लिया जाएगा। यह सीधे सीधे प्राइवेट कंपनियों और संवेदकों को मजदूरों का शोषण करने का अधिकार देने जैसा है। राजद नेताओं ने सभी राजनीतिक दलों के पांच पांच लोगों का पास निर्गत करने की मांग की। ताकि, राजनीतिक दलों के नेता क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर सके।

chat bot
आपका साथी