निर्माण कारखाना और विश्वविद्यालय को लेकर संघर्ष तेज करेगा मोर्चा

मुंगेर। जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा देने, एससीआरए और रेलवे विश्वविद्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 08:07 PM (IST)
निर्माण कारखाना और विश्वविद्यालय को लेकर संघर्ष तेज करेगा मोर्चा
निर्माण कारखाना और विश्वविद्यालय को लेकर संघर्ष तेज करेगा मोर्चा

मुंगेर। जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा देने, एससीआरए और रेलवे विश्वविद्यालय सहित रेल से जुडे अन्य सवालों को वर्षो से संघर्षरत जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन मोर्चा के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव कर रहे थे। बैठक में सपा, राजद, कांग्रेस, लोजपा, भाकपा, माले, रालोसपा सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस नेता हरिप्रसाद महतो निषाद ने कहा कि रेल से जुड़े सवालों को लेकर मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे अनवरत संघर्ष के कारण ही आज एससीआरए की वापसी हुई है। ऐसे में हमलोग निरंतर संघर्ष के जरिये अपनी अन्य मांगों को मानने के लिए सरकार को बाध्य करेंगे। मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि अप्रेंटिस, एससीआरए पर हमारी जीत हुई है। अब जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। क्योंकि, यह हमारी प्रमुख मांगों में से एक है। निर्माण कारखाना और रेलवे विश्वविद्यालय इसे लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा। राजद महासचिव कन्हैया ¨सह ने कहा कि मोर्चा द्वारा उठाए गए सवाल का महत्व इसी से पता चलता है कि जिन लोगों को जनता ने राजनीति से खारिज कर दिया। वे भी अब अपने रेनुअल के लिए मोर्चा द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शशिशंकर पोद्धार, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष साईशंकर ने कहा कि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर लगे मधुबनी पें¨टग हटाना गलत है। जरूरत पड़ी तो हमलोग चंदा कर रेलवे बोर्ड को पैसा भेजेंगे, लेकिन मधुबनी पें¨टग को हटाने जैसे कदम का विरोध करेंगे। बैठक में सपा के अमरशक्ति, मु. आजम, राजकुमार शर्मा, राजद के मु. मुख्तार, भाकपा से मुरारी प्रसाद, भाजपा से अजय वर्मा, मनोज क्रांति, नीरज यादव, मिथलेश यादव, सुमन कुमार, मनीष यादव, कन्हैया लाल, सुधीर यादव, गौरव कुमार, राजकुमार यादव, रुपेश कुमार छोटू, लखन यादव, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी