चंडिका स्थान में प्रसाद तैयार और वितरण में सहयोग करेंगी जीविका दीदी

मुंगेर । मां चंडिका स्थान न्यास समिति की बैठक बुधवार को न्यास समिति की अध्यक्ष सह डीएम रचना प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 09:11 PM (IST)
चंडिका स्थान में प्रसाद तैयार और वितरण में सहयोग करेंगी जीविका दीदी
चंडिका स्थान में प्रसाद तैयार और वितरण में सहयोग करेंगी जीविका दीदी

मुंगेर । मां चंडिका स्थान न्यास समिति की बैठक बुधवार को न्यास समिति की अध्यक्ष सह डीएम रचना पाटिल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई। मंदिर के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। समिति के सचिव ने बताया कि गर्भगृह गुबंद की छत की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार जरूरत है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। डीएम ने सर्वसम्मति से इस संबंध में जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। बताया गया कि विगत दो माह से कोषाध्यक्ष का पद रिक्त है। इस संबंध में निर्देश दिया गया कि सदर एसडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम इसकी अर्हता के लिए निर्णय लेंगे। वित्तीय अनुशासन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह सरकारी स्तर से अंकेक्षण कराया जाएगा। लेखा कार्य का पूर्ण विवरण अध्यक्ष, न्यास समिति के संज्ञान में रहेगा। संध्या श्राृंगार पूजन को लेकर निर्णय लिया गया कि श्रद्वालु, यजमान की प्रतिक्षा सूची पंजी बनेगी तथा उनका पूजन तिथि का प्रदर्शन भी किया जाएगा। परिसर से बाहर वाहन पार्किंग के लिए नगर निगम को जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए एसडीओ सदर स्थान चिह्नित करेंगे। सुरक्षा की ²ष्टि से संबंधित थानाध्यक्षों को संध्या गश्ती को बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए। भीड़ प्रबंधन के लिए चार पंडा समाज के लोगों को चिह्नित किया जाएगा। जिन्हें सत्यापन के बाद आईकार्ड निर्गत किए जाएंगे। पूर्व से 14 पंडा जो अनुमोदित है, वे ही मंदिर में संबंधित कार्य को संपन्न कराएंगे। पूर्व से अनुमोदित दक्षिणा दर यथावत रहेगा। प्रसाद निर्माण एवं वितरण कार्य में जीविका दीदीयों का सहयोग लिया जाएगा। मंदिर परिसर में शेड, रंग रोगन, ध्वनि विस्तारक यंत्र, कंट्रोल रूम, साफ सफाई के संबंध में भी निदेश दिया गया। निगम प्रशासन द्वारा प्रति दिन सुबह में साफ सफाई कराया जाएगा। डीएम ने एसडीओ को निर्देश दिया कि मंदिर न्यास से संबंध में सभी कर्मियों एवं पंडों की सूची, मासिक आय व्यय विवरणी के संबंध में प्रतिवेदित करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास से ही संबंधित का विकास संभव है। आपसी मतभेद दूर कर सहयोग एवं समन्वय से दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त, एसडीओ सदर , सचिव सागर यादव, पूर्व सचिव शिव कुमार रुंगटा, पंडा, सदस्यगण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी