रतनपुर-धरहरा में नहीं बंद होगी आरक्षण की सुविधा : सांसद

मुंगेर। रतनपुर और धरहरा स्टेशन से आरक्षण की सुविधा बंद नहीं होगी। वहां और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 03:01 AM (IST)
रतनपुर-धरहरा में नहीं बंद होगी आरक्षण की सुविधा : सांसद
रतनपुर-धरहरा में नहीं बंद होगी आरक्षण की सुविधा : सांसद

मुंगेर। रतनपुर और धरहरा स्टेशन से आरक्षण की सुविधा बंद नहीं होगी। वहां और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए रेल मंत्री से बात की गई है। यह बातें क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने रविवार को स्थानीय परिसदन में कही। सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत महिलाओं के लिए शौचालय, यात्री शेड, विश्रामालय, स्वच्छ पेयजलापूर्ति की सुविधाएं शामिल है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले सभी छोटे-बड़े स्टेशनों का दौरा कर रही हूं। इस क्रम में जहां जो भी असुविधा महसूस की जाएगी, उसे दूर किया जाएगा। गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए सांसद मद से बड़े स्टेशन पर दो और छोटे स्टेशन पर एक फ्रीज लगाने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुंगेर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्याउ का निर्माण तथा शेड के लिए 11 लाख रुपये सांसद निधि से खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सांसद एक बार फिर से आगामी 30 अप्रैल को मुंगेर पहुंचेगी तथा रेलवे के डीआरएम के साथ स्टेशन का निरीक्षण करेंगी।

chat bot
आपका साथी