जिला में 84.72 प्रतिशत पीएम आवास पूर्ण

मुंगेर। जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना ने रफ्तार पकड़ ली है। वित्तीय वर्ष 2016-2017 तथा 2017-18 क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:38 PM (IST)
जिला में 84.72 प्रतिशत पीएम आवास पूर्ण
जिला में 84.72 प्रतिशत पीएम आवास पूर्ण

मुंगेर। जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना ने रफ्तार पकड़ ली है। वित्तीय वर्ष 2016-2017 तथा 2017-18 के तहत इस योजना में लाभुकों को घर निर्माण के लिए जिले का लक्ष्य नौ हजार 584 पीएम आवास है। जिसके तहत सात हजार 643 लाभुकों को राशि दे दी गई है। जबकि 7322 लाभुकों ने अपना आवास पूर्ण भी कर लिया है। जो कुल लक्ष्य का 84.72 प्रतिशत के करीब है।

वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले को 18 हजार 581आवास का लक्ष्य दिया गया है। जिसके तहत 12 हजार 959 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दे दी गई है। जबकि 2106 आवास पूर्ण हो गया है। इस प्रकार 16.26 प्रतिशत आवास पूर्ण हो गया है।

बता दें कि नई योजना में घर बनाने के लिए राशि भी करीब दो गुना बढ़ा दी गई है। जिले को मिले लक्ष्य के अनुसार सभी प्रखंडों को आवंटन दे दिया गया है। सबसे ज्यादा हवेली खड़गपुर प्रखंड को 2661 आवास का लक्ष्य मिला है। बता दें कि पीएम आवास योजना के तहत लाभुकों को अब 1 लाख 30 हजार रुपये मिल रहे हैं। इसके अलावा 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए और करीब 16 हजार रुपये मनरेगा के तहत मजदूरी भी लाभुकों को मिल रहा है।

------

किन प्रखंडों को कितना मिला लक्ष्य:

प्रखंड---------वित्तीय वर्ष 2016-17- 2017-18--------2019-20

असरगंज--------------------- 694 --------------------------- 909

बरियारपुर--------------------1181---------------------------3048

धरहरा-----------------------750-----------------------------1058

जमालपुर------------------544-----------------------------981

ह.खड़गपुर---------------2661---------------------------3561

मुंगेर सदर---------------1454---------------------------3510

संग्रामपुर--------------642-----------------------------1036

तारापुर -----------------917----------------------------1125

टेटिया बम्बर -------------741----------------------------1353

--------------------------------------------

बोले डीडीसी:

पीएम आवास योजना में गति लाने के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिए गए है। विभिन्न प्रखंडों को जो टारगेट दिए गए हैं, उसे समय पर पूरा करने को कहा गया है। फिलहाल जिले के सभी प्रखंडों में आवास योजना का काम तेजी से चल रहा है।

संजय कुमार, डीडीसी, मुंगेर

chat bot
आपका साथी