मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक सप्ताह तक बस जाती है अलग दुनियां

-खाना बनाने के साथ परीक्षा की भी तैयारी कर रहे छात्र संवाद सूत्र मुंगेर मैट्रिक परीक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:16 AM (IST)
मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक सप्ताह तक बस जाती है अलग दुनियां
मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक सप्ताह तक बस जाती है अलग दुनियां

-खाना बनाने के साथ परीक्षा की भी तैयारी कर रहे छात्र

संवाद सूत्र, मुंगेर : मैट्रिक परीक्षा को लेकर लॉज, होटल, किराये के मकान में परीक्षार्थियों की अलग दुनिया बस गई है। कई परीक्षार्थी पहली बार मैट्रिक परीक्षा देने के लिए घर से बाहर निकले हैं। ऐसे में उन्हें कई तरह का अनुभव मिल रहा है। कल तक मां के हाथों का खाना खाने वाले छात्र आज खुद से खाना बना रहे हैं। खुद से अपने बर्तन भी साफ कर रहे हैं। एक स्थानीय होटल में कमरा लेकर परीक्षा देने आए परीक्षार्थी राजू दास, मिथुन कुमार, सौरभ कुमार, अमरजीत कुमार, जीतेंद्र कुमार ने बताया कि पहली बार परीक्षा परीक्षा देने मुंगेर आए हैं। पहले दिन परीक्षा दिलाने व कमरा में शिफ्ट करने के लिए पापा व चाचा आए थे। लेकिन अब वे लोग वापस गांव लौट गए। उनके जाने के बाद हमलोग पहली बार घर परिवार से बाहर है। पढ़ाई के साथ ही खाना भी बनना पड़ रहा है। एक अलग तरीके का अनुभव हो रहा है। सुबह-सुबह उठकर खाना बनाना व फिर पढ़ाई। समय पर परीक्षा केंद्र जाना। जिदगी की रफ्तार तेज हो गई है। परीक्षा समाप्त होने पर कमरे पर लौटते ही हमलोग सभी साथी परीक्षा के दौरान पूछे गए प्रश्न पर चर्चा करते हैं। परीक्षा बेहतर जाने पर खुशी होती है। इसके बाद फिर से खाना बनाने की कवायद शुरू हो जाती है। रोटी हमलोगों से नहीं बन पाती है। चावल दाल सब्जी बनाकर कर काम चला रहे हैं। शाम के समय में घर से मिला ठेकुआ, भूजा, बिस्कुट आदि नास्ता कर गुजारा कर रहे हैं। खाना बनाने के दौरान सभी साथी एक दूसरे का हाथ बंटाते हैं। मिथुन, अमरजीत, जीतेंद्र आदि ने कहा कि एक ही कमरे में हमलोग छह साथी रह रहे हैं लेकिन कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी