जमालपुर-बेगूसराय-खगड़िया सेक्शन पर नहीं चलीं ट्रेनें, यात्रियों का हंगामा

- ट्रेन नहीं चलने के कारण 20 हजार यात्री रहे परेशान यात्रियों ने पैदल किया पुल पार - स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 08:18 PM (IST)
जमालपुर-बेगूसराय-खगड़िया सेक्शन पर नहीं चलीं ट्रेनें, यात्रियों का हंगामा
जमालपुर-बेगूसराय-खगड़िया सेक्शन पर नहीं चलीं ट्रेनें, यात्रियों का हंगामा

- ट्रेन नहीं चलने के कारण 20 हजार यात्री रहे परेशान, यात्रियों ने पैदल किया पुल पार

- सोनपुर डिवीजन के कारण नहीं चली ट्रेनें, रेलवे के राजस्व को नुकसान ---------------------------

संवाद सहयोगी जमालपुर, (मुंगेर): जमालपुर और मुंगेर से खगड़िया-बेगूसराय की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए शनिवार का दिन परेशानियों से भरा रहा। जमालपुर-बेगूसराय-खगड़िया रेल सेक्शन पर चलने वाली डीएमयू सवारी गाड़ी की रैक मेंटनेंस में चले जाने के कारण ट्रेनों का आवागमन रद कर दिया गया। इससे करीब रोजाना सफर करने वाले करीब 20 हजार रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे की इस व्यवस्था से यात्रियों में नारेबाजी दिखी। इधर, रद की सूचना नहीं होने के कारण यात्री स्टेशन पहुंच गए। मुंगेर और जमालपुर स्टेशन पर हंगामा भी किया। अंत में लाचार होकर यात्री गंगा पुल पैदल पार किए। वहीं, चार ट्रेनें का परिचालन रद होने से रेलवे को नुकसान भी हुआ। रेलवे की मानें तो सोनपुर डिवीजन के लापरवाही के कारण ट्रेनों को रद किया गया। जमालपुर स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि खगड़िया-बेगूसराय के लिए जमालपुर-मुंगेर होते हुए चलने वाली सवारी गाड़ी की रैक और इंजन का मेंटेनेंस किया गया। इस कारण एक ही इंजन से ट्रेन का परिचालन करना हुआ। सोनपुर मंडल की ओर से यह कहा गया कि जब तक ट्रेन में डबल इंजन नहीं लगेगा एक इंजन से ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। ऐसी परिस्थिति में मालदा डिविजन ने यह फैसला लिया कि एक दिन के लिए सभी चारों ट्रेन का परिचालन रोक दिया जाए। इधर, ट्रेन का परिचालन नहीं होने के कारण पूरे दिन यात्री मुंगेर, पूरबसराय से लेकर जमालपुर स्टेशन तक परेशान दिखे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी