अपने बेहतर कार्यशौली से यात्री को संतुष्ट करेगे आरपीएफ

- कार्यशौली निखारने के लिए अधिकारी जवानों को दिया गया प्रशिक्षण संवाद सहयोगी जमालपुर (म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 08:11 PM (IST)
अपने बेहतर कार्यशौली से यात्री को संतुष्ट करेगे आरपीएफ
अपने बेहतर कार्यशौली से यात्री को संतुष्ट करेगे आरपीएफ

- कार्यशौली निखारने के लिए अधिकारी जवानों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : रेल सुरक्षा बल का अपग्रेड सक्षम प्रशिक्षण कार्यक्रम मॉडल स्टेशन के यार्ड पोस्ट में इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव के देखरेख में शुरू हुआ। पहले दिन के प्रशिक्षण में जहां अधिकारी, कांस्टेबल तथा जवानों को प्रशिक्षण का गुर सिखाते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि ड्यूटी के दौरान स्टेशन या प्लेटफॉर्म या फिर ट्रेन के अंदर रेल यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। यात्री और रेल संपत्ति की सुरक्षा, अपने हथियार की हिफाजत करना आरपीएफ के जवान और अधिकारी का पहला दायित्व है। रेल के अंदर होने वाले अपराध को कम करने के साथ-साथ स्टेशन एवं ट्रेन पर नशाखुरानी घटना को कम करने के लिए रेल यात्रियों को समय-समय पर जागरूक करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा ट्रेन स्कॉट के दौरान अधिकारी एवं जवानों को अपने कार्य कुशलता का प्रमाण यात्रियों के बीच देना चाहिए। विदित हो कि आरपीएफ का यह प्रशिक्षण रेलवे बोर्ड के निर्देश पर शुरू किया गया है। जो अगले 1 पखवाड़े तक चलेगा। प्रशिक्षण में इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर, कुलदीप कुमार, एसआई बी सरकार, कांस्टेबल मनीष कुमार, एके शुक्ला, एसके दास, पी भट्टाचार्य, गौतम कुमार, रविद्र कुमार यादव सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी