गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोग हलकान

संवाद सूत्र बरियारपुर (मुंगेर) एक तरफ बिहार सरकार 24 घंटे बिजली देने की घोषणा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 07:50 PM (IST)
गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोग हलकान
गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोग हलकान

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर) : एक तरफ बिहार सरकार 24 घंटे बिजली देने की घोषणा करता है। दूसरी ओर प्रखंड के उपभोक्ता बिजली की आंख मिचौनी से परेशान नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब गर्मी के शुरूआत में ही बिजली का यह हाल है तो भीषण गर्मी में लोगों का क्या होगा। विद्युत उपभेक्ता विजय कुमार, संजय कुमार, निरज कुमार, उदय कुमार आदि ने कहा कि रात में कई घंटे तक बिजली काट दी जाती है। यह प्रतिदिन की समस्या बन गई है। किसी न किसी फीडर की बिजली कटती रहती है। जिसके कारण लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभागीय अधिकारी से जब इस संबंध में पूछा जाता है तो कभी 33 हजार तो कभी 11 हजार वोल्ट के तार में खराबी की बात कही जाती है। लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार तार को बदलवाने का काम कर रही है जबकि दूसरी ओर लाइन में प्रतिदिन खराबी आती रहती है। जिससे उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के दावों पर प्रश्न चिह्न लग रहा है। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रतिदिन बिजली लाइन में आने वाली त्रुटियों के समाधान की मांग की है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नही करना पड़े।

chat bot
आपका साथी