दिशा बिहार ने आयोजित की संगोष्ठी

संवाद सूत्र मुंगेर हिसा मुक्त परिवार और समाज का निर्माण- हमारा हक एवं जिम्मेदारी बिदू प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 08:15 PM (IST)
दिशा बिहार ने आयोजित की संगोष्ठी
दिशा बिहार ने आयोजित की संगोष्ठी

संवाद सूत्र, मुंगेर : हिसा मुक्त परिवार और समाज का निर्माण- हमारा हक एवं जिम्मेदारी बिदू पर मंगलवार को दिशा बिहार एवं आक्सफेम इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में दिशा बिहार के स्थानीय कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूनम कुमारी कर रही थी। वहीं संचालन सोनी कुमारी ने की।

मुख्य वक्ता प्रो जयप्रकाश नारायण एवं मुख्य अतिथि नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि हम और हमारा समाज देश के प्रेरक और प्रेरणास्त्रोत बनकर हिसा मुक्त कार्य कर सकते हैं। जब तक महिलाओं को पैतृक संपति में समान अधिकार एवं सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक हम हिसा मुक्त समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं। भारत में महिलाओं की आबादी लगभग पुरूष के बराबर है, लेकिन आज भी महिलओं के साथ आए दिन हिसा होती रहती है। हिसा मुक्त समाज के लिए महिलओं को शिक्षित एवं आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर होना पड़ेगा।

मौके पर ललिता कुमार, कार्तिक कुमार, आकाश कमार, राजीव कमल, रूबी कुमारी, पम्मी कुमारी, शकुतला देवी, लवली कुमारी, रेखा कुमारी एवं पप्पू कुमार ने भी अपने-अपने विचारों को रखा।

chat bot
आपका साथी