सभी वार्डों में चलाया जाए ममता का मंच कार्यक्रम : मेयर

जागरण संवाददाता, मुंगेर: आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं ममता संस्था मंच के द्वारा बुधवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:57 PM (IST)
सभी वार्डों में चलाया जाए ममता का मंच कार्यक्रम : मेयर
सभी वार्डों में चलाया जाए ममता का मंच कार्यक्रम : मेयर

जागरण संवाददाता, मुंगेर: आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं ममता संस्था मंच के द्वारा बुधवार को जिला परिषद सभागार में वार्ड पार्षदों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डीडीसी रामेश्वर पांडेय, मेयर रूमा राज, सहायक निदेशक ममता एचआईएमसी के डॉ जितेश तथा रिजनल मैनेजर सोनाली महेश्वरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डॉक्टर जितेश तथा जिला समन्वयक बिलाल खान ने कहा कि किशोरी अवस्था में हो रहे परिवर्तन के बारे में किशोरियों को स्वास्थ की जानकारी देकर उन्हें साहसी रचनात्मक एवं ¨जदादिल बनाया जा सकता है। उन्होंने आरएमसीएच के उद्देश्यों के बारे में भी उपस्थित वार्ड पार्षदों को बताते हुए कहा कि मातृत्व, किशोरावस्था, गर्भवती महिला एवं नवजात बच्चों के उचित देखभाल के लिए मंच हमेशा तैयार रहता है। मौके पर मेयर रूमा राज ने कहा कि मंच का कार्यक्रम वार्ड नंबर 1 से 28 में ही कार्य कर रहा है। जबकि इस कार्यक्रम का समाज को विकसित करने में अहम योगदान होगा।

उन्होंने कहा कि यह सभी वार्डों में चलाया जाना चाहिए। उन्होंने एकजुट होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का आहवाहन भी किया। मौके पर वार्ड पार्षद प्रकाश कुमार ¨सह, सुंदरी देवी, राधा घोष,विजय यादव, नीलू ¨सह ,हीरो यादव, गो¨वद मंडल, अनिता साहू, अलका कुमारी, प्रीति कुमारी, सूरज कुमार, तारक दास, अखिलेश त्रिपाठी, बीमा कुमारी, पूनम कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल चौरसिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी